अजय देवगन ने खोला मल्टीप्लेक्स,कंगना रनौत का बयान आया सामने,तारीफ करते हुए कहा -बधाई हो सर

ऐक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स पर निशाना साधती है,उन्होंने अब अजय देवगन की तारीफ की है।अजय ने अहमदाबाद पर 4 स्क्रीन मल्टीप्लेक्स खोला है। इसकी खबर तरण के इसी ट्वीट को अपनी इंस्ट्राग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए कंगना ने लिखा ,ये एक बेस्ट तरीका है एक सुपस्टार अपने रिसोर्स को प्रयोग करे। इसके जरिए न सिर्फ रोजगार मिलेगा बल्कि स्क्रीन काउंट भी बढ़ेगा। भारत में सक्टिंस 7 हजार से कम है। वही चाइना में नंबर ऑफ स्क्रीन्स 70 हजार है। बधाई हो अजय सर।
वही कंगना ने अजय की ये तारीफ अपने उस बयान के कुछ महीने बाद ही दी है जब उन्होंने कहा था अजय कभी उनकी फिल्मो को प्रमोट नहीं करेंगे।इसी साल के शुरुआत में कंगना ने अजय को लेकर दिए गए एक इंटव्यू में कहा था 'अजय देवगन मेरी फिल्मो को भी प्रमोट नहीं करेंगे। वह बाकि फिल्मो को प्रमोट करेंगे ,लेकिन मेरी फिल्मो को नहीं। अक्षय सर ने मुझे कॉल किया और कहा की मुझे फिल्म पसंद आयी ,लेकिन वह इस बारे में टिवट नहीं करेंगे।
कंगना ने अजय को लेकर यह भी कहा था 'अजय देवगन महिला क्रेडित फिल्म करेंगे ,लेकिन क्या वह मेरी फिल्मो में काम करेंगे ?? में तो उनकी शुक्रगुजार रहूगी अगर वह मेरी फिल्मो में काम करेंगे।अगर वह मेरी फिल्म को स्पोर्ट करेंगे तो अर्जुन रामपाल की तरह तो मुझे अच्छा लगेगा।लेकिन यह साफ है की वह ऐसा नहीं करेंगे। मुझे लगता है की सभी ऐक्ट्रेस को मुझे सपोर्ट करना चाहिए ,जैसे में करती हु।
कंगना रनौत के वर्कफ़्रंट की बात करे तो कंगना के पास कई फिल्मे रिलीज होने के लिए तैयार है जिसमे तेजस,इमरजेंसी,तिकी वेड्स शेरू। तेजस में कंगना इंडियन एयरफोर्स पायलट का रोल निभाने वाली है। वही इमरजेंसी में कंगना,इंदरा गाँधी का किरदार निभाने वाली है