Aamir Khan - आमिर खान ने टल्ली होकर की थी एक फिल्म की शूटिंग, सेट पर जमकर हुआ था हंगामा

Aamir Khan - आमिर खान ने टल्ली होकर की थी एक फिल्म की शूटिंग, सेट पर जमकर हुआ था हंगामा

 
ak

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक कई फिल्में दी हैं। 1973 में आमिर खान 'यादों की बारात' फिल्म में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर नजर आए थे। इसके बाद वह 1984 में अपनी पहली फिचर फिल्म 'होली' में नजर आएं। आमिर ने लीड एक्टर के तौर पर फिल्म 'कयामत से कयामत तक' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। 1989 में आई उनकी फिल्म 'राख' ने नेशनल अवॉर्ड जीता था। आमिर ने अपने 30 साल के करियर में कई सफल फिल्में दी हैं। 

आमिर ने शराब पीकर की थी फिल्म की शूटिंग

2009 में रिलीज हुई फिल्म '3 इडियट्स' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म में रैंचो ने लोगों को जिंदगी का सबसे बड़ा सबक सिखाया था। इस फिल्म के जरिए आमिर खान ने खूब वाहवाही भी लूटी थी। फिल्म में रौंचो, फरहान और राजू का शराब पीकर डीन को सबक सिखाने वाला सीन काफी फेमस हुआ था। इस सीन में जान डालने के लिए आमिर खान ने असलियत में शराब पी ली थी। इस बात का जिक्र खुद आमिर खान ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान किया था। 

आमिर खान ने बतााया - "इस शॉट के लिए हमने असल में शराब पी ली थी। हमने ये सब सिर्फ फील लेने के लिए किया था जिससे सीन को शानदार तरीके से शूट किया जा सके। शराब पीकर शूट हुआ यह सीन हम सभी के लिए काफी यादगार बन गया है।" alsoreadदोस्ताना 2 से बाहर निकाले जाने बाद कार्तिक आर्यन का हुआ कारण जोहर से विवाद, कहा कुछ ऐसा

तोड़े थे सारे रिकार्ड्स 

फिल्म '3 इडियट्स' ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। केवल 76 लाख रुपये में बनी इस फिल्म ने 200 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई की थी।

From Around the web