BMW – इंडिया में लॉन्‍च हुई लग्‍जरी 620d M Sport Signature कार, जानें फीचर्स और कीमत

BMW की ओर से भारत में नई लग्‍जरी कार को लॉन्‍च किया गया है। कंपनी की ओर से 620d M Sport Signature को भारत लाया गया है। हम आपको इस कार की कीमत और खूबियों के बारे में बता है।

Swati tanwar
2 Min Read

BMW की ओर से भारत में नई लग्‍जरी कार को लॉन्‍च किया गया है। कंपनी की ओर से 620d M Sport Signature को भारत लाया गया है। हम आपको इस कार की कीमत और खूबियों के बारे में बता है।

लॉन्‍च हुई BMW 620d M Sport Signature

BMW ने देश में नई लग्‍जरी कार 620d M Sport Signature को लॉन्‍च कर दिया है। खास बात यह है कि कंपनी ने इस कार को सिर्फ डीजल इंजन के साथ ही लॉन्‍च किया है। हालांकि इससे पहले इस कार को पेट्रोल वेरिएंट के साथ भी ऑफर किया जाता था।

कैसे हैं फीचर्स

इस कार में 12.3 इंच की ड्यूल स्‍क्रीन को दिया गया है। इसके साथ फुल डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, इंफोटेनमेंट स्‍क्रीन, एपल कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो, पार्क असिस्‍ट, रियर व्‍यू कैमरा, वायरलैस चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइट, 4जोन कंट्रोल के साथ ऑटो एसी, बीएमडब्‍ल्‍यू जेस्‍टर कंट्रोल, रियर सीट एंटरटेनमेंट और 16 स्‍पीकर का हरमन कार्डन ऑडियो सिस्‍टम दिया गया है।

कितना दमदार इंजन

इसमें दो लीटर का ट्विन पावर टर्बो डीजल इंजन दिया है। इसे 190 हॉर्स पावर के साथ 400 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। यह कार सिर्फ 7.9 सेकेंड में ही जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड पकड़ सकती है। इसमें कम्‍फर्ट, कम्‍फर्ट प्‍लस, स्‍पोर्ट, ईको प्रो और एडेप्टिव जैसे ड्राइविंग मोड का विकल्‍प मिलता है।

alsoreadhttps://bollywoodremind.com/electric-mercedes-amg-gt-4-door-to-have-over-1000hp/

कितनी है कीमत

इसको 78.90 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया है। ग्राहक इस कार को आधिकारिक वेबसाइट से भी बुक कर सकते हैं।

TAGGED: , ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *