Wireless Charging: रेड लाइट होने पर सड़क पर ही बिना केबल के चार्ज होगी इलेक्ट्रिक कार, अक्टूबर से 10 मार्च तक के लिए शुरू

इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड आये दिन नई नई चीजों की खोज करने में लगी हुई हैं। अभी काफी लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ओर रुख करने में संकोच कर रहे हैं जिसकी वजह इसकी चार्जिंग की समस्या है लेकिन एक वायरलेस कार चार्जिंग पायलट प्रोजेक्ट जल्द ही इससे मुक्ति दिला सकता है।
जापान के कशीवनोहा शहर में एक नई टेक्नॉलजी को तैयार किया गया है, जिसका अभी परीक्षण चल रहा है। वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी के लिए इंफ़्रास्ट्रक्चर तैयार कर पायलट प्रोजेक्ट चालू किया गया है जिसके तहत रेड लाइट्स पर ट्रैफिक लाइट की सहायता से इलेक्ट्रिक गाड़ियां चार्ज हो सकेंगी।
ऐसे चार्ज होंगी गाड़ियां
इस पायलट प्रोजेक्ट में, इन मोशन लाइट सप्लाई के जरिये गाड़ियां चार्ज होतीं हैं जिसके लिए अभी ड्यूरेबिलिटी, एबिलिटी कंटीन्यू चार्जिंग क्षमता का परीक्षण चल रहा है। इसमें यूज होने वाली चार्जिंग कॉइल्स को जमीन की सतह में लगाया गया है, जो ईवी की मौजूदगी चार्जिंग करेंट फ्लो करने लगती हैं।
alsoreadFlipkart-dussehra-sale - सेल में मिल रही ये 5 फोन डील हैं सबसे बेहतरीन, खरीदने का आज आखिरी मौका
इतनी होंगी चार्ज
इसके लिए गाड़ियों के टायरों में एक डिवाइस का यूज किया गया है, जो इलेक्ट्रिसिटी को गाड़ी की बैटरी तक पहुंचाने का काम करती है। इसके लिए गाड़ी का खड़ा होना जरुरी है। इससे 10 सेकंड में 1 किमी की चार्जिंग मिलती है। अगर कार ट्रैफिक सिग्नल पर एक मिनट के लिए रुकी है तो 6 किमी तक की चार्जिंग मिल जाएगी। इस पायलट प्रोजेक्ट को अक्टूबर से 10 मार्च तक के लिए शुरू किया गया है, जिसके बाद इसकी जांच की जाएगी ताकि भविष्य में इसका यूज किया जा सके।