TATA SAFARI AND HARRIER - इन गाड़ियों में क्यों नहीं है SAFARI STROME वाला ये फ़ीचर, जाने TATA का जवाब

TATA SAFARI AND HARRIER - इन गाड़ियों में क्यों नहीं है SAFARI STROME वाला ये फ़ीचर, जाने TATA का जवाब

 
p

टाटा मोटर के सबसे पसंदीदा SUV टाटा सफारी स्टोर्म को काफी पसंद किया जाता था। इसका क्रेज आज भी है। इन दिनों टाटा मोटर के ग्राहकों के बीच एक बड़ा सवाल यह आ गया है कि टाटा मोटर इस वक्त के सफारी और हैरियर में वह प्रमुख फीचर क्यों नहीं दे रहा है जो स्टॉर्म में उपलब्ध था। क्या था वह फीचर आइये जानते हैं विस्तार से। 

ये है मुख्य फ़र्क़ जो AWD SUV को बनाता है अधिक पावरफुल

FWD फीचर एवं AWD  फीचर में यह अंतर है कि अगर सिर्फ आगे की दो पहियों में ट्रांसमिशन पावर दी जाती है और सभी पहियों में ट्रांसमिशन पावर दी जाती है तो वह गाड़ी ऑफ रोडिंग के लिए खरा उतरती है। फिसलन वाले रोड में भी अन्य वाहनों के मुक़ाबले ज़्यादा समय एवं आसानी से टिकी रहती है। आगे के सिर्फ दो पहियों में ट्रांसमिशन पावर होने पर ऐसी SUV  थोड़ी कमजोर साबित होती है।

alsoreadफेसलिफ्टेड टाटा हैरियर और टाटा सफारी के लिए भारत एनसीएपी सुरक्षा रेटिंग जल्द मिलने की उम्मीद है

बजट एवं ग्राहकों पर पड़ेगा वित्तीय असर

टाटा के मौजूदा सफारी और हैरियर में FWD फ़ीचर दी गई है। AWD  फीचर नहीं देने के पीछे टाटा मोटर्स का कहना है कि FWD  के मुकाबले AWD फ़ीचर वाले SUV  को बनाने में अधिक खर्च एवं एडवांस तकनीक की आवश्यकता है। इसका भार कर के बजट एवं ग्राहकों के ऊपर भी पड़ेगा। उनका ये भी कहना है कि भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में ऐसे AWD SUV  का डिमांड काफी कम है।

From Around the web