why-most-heads-of-states-use-black-colour car - पीएम मोदी से लेकर बाइडेन तक , क्यों यूज करते हैं ब्लैक कलर की कार , जाने

why-most-heads-of-states-use-black-colour car - पीएम मोदी से लेकर बाइडेन तक , क्यों यूज करते हैं ब्लैक कलर की कार , जाने

 
c

G20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने कई देशों के राष्ट्रप्रमुख दिल्ली पहुंचे थे। पीएम मोदी से लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू, फ्रांस के इमैनुएल मैंक्रॉ और जो बाइडेन तक ज्यादातर राष्टप्रमुख काले रंग की कार से ही चलते हैं। क्या आप जानते हैं राष्ट्रप्रमुख ब्लैक कलर की कार से ही क्यों चलते हैं। 

क्यों काले रंग की गाड़ी ही चुनते हैं राष्ट्रप्रमुख

संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति और बाकी नेता काले रंग के उचित प्रतिनिधित्व के कारण अमेरिकी सरकार विशेष तौर से राष्ट्रपति और एस्कॉर्ट ब्लैक कलर की कार ही इस्तेमाल करती है। अमेरिका की सीक्रेट सर्विस भी काले रंग के वाहन का उपयोग ही करती है। सरकारी वाहनों जैसे पुलिस कार, अग्निशमन ट्रक और सैन्य वाहनों से अलग दिखाने का यह अलग तरीका भी है। यही कारण है कि दुनिया ज्‍यादातर देशों में प्रेसीडेंशियल व्‍हीकल्‍स ब्लैक ही रखा जाता है।

किस देश के राष्टाध्यक्ष काले रंग की कार से नहीं चलते हैं

अमेरिका के ही एक राष्‍ट्रपति ड्वाइट डी आइजनहावर अलग रंग की कार से चला करते थे। 1953 में एक परेड में वे पेंसिल्वेनिया एवेन्यू के साथ ह्वाइट कैडिलैक एल्डोरैडो कंवर्टिवल कार से चले थे। ये कार उन्‍हें जनरल मोटर्स ने गिफ्ट की थी। फिलीपींस में सभी प्रेसी‍डेंशियल और एस्कॉर्ट व्‍हीकल्‍स का कलर ब्लैक नहीं होता है। कई देशों में राष्टाध्यक्ष प्राइमरी कार की बजाय दूसरे कलर की कार का उपयोग करते हैं।

alsoreadFoxconn To Make Electric Vehicles: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी अब बनाएगी इलेक्ट्रिक वाहन, भारत के इस शहर में लगाएगी प्लांट

क्या विदेश में जाने पर भी राष्ट्राध्यक्ष को काली कार ही मिलती है

फिलीपींस में कई बार राष्‍ट्राध्‍यक्ष सफेद या सिल्‍वर कलर की कार का इस्तेमाल करते हैं। 1953 में राष्ट्रपति रेमन मैग्सेसे सफेद रंग की फोर्ड कन्वर्टिबल से एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। 1965 में राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस ने कैडिलैक फोर-डोर कंवर्टिवल कार का उपयोग किया था। जब कोई ग्लोबल लीडर किसी दूसरे देश में जाते हैं तो उन्हें काले रंग की लिमोजीन दी जाती है।

From Around the web