Why-do-bmw-mercedes-and-audi-cars-not-come-with-a-cng-kit - BMW, Mercedes और Audi की Luxury Cars में क्यों नहीं होती CNG Kit? जाने

पिछले कुछ वर्षों से पुरानी लग्जरी कारों का बाजार बढ़ा है। कम कीमत में पुरानी लग्जरी कार खूब खरीदी जा रही हैं। लोग उनमें CNG Kit लगाकर चला रहे हैं। कंपनियां इसकी इजाजत नहीं देती हैं और ये कई मायनों में गलत है। आइए जानते हैं कि Luxury Cars में CNG Kit क्यों नहीं लगाई जाती है और इसका क्या नुकसान हो सकता है।
Luxury Cars में क्यों नहीं लगती CNG Kit?
इससे कार की परफॉरमेंस से लेकर डायमेंशन तक पर नेगेटिव असर पड़ता है। अगर हम लग्जरी कार में सीएनजी किट लगाएंगे, तो उनकी परफॉरमेंस, डायमेंशनल कंडीशन और बूट स्पेस पर सीधा असर पड़ेगा।
परफॉरमेंस पर निगेटिव असर पड़ेगा
इन गाड़ियों में 4-सिलेंडर से लेकर 8-सिलेंडर और उससे भी अधिक शक्तिशाली इंजनों का इस्तेमाल किया जाता है। अगर इन गाड़ियों में CNG Kit लगाई जाती है, तो उसका परफॉरमेंस घटेगा साथ ही कार के इंजन को भी नुकसान पहुंचेगा।
डायमेंशनल कंडीशन बिगड़ेगी
उनमें अगर आप सीएनजी सिलेंडर प्लेस करेंगे, तो कार की डायमेंशनल कंडीशन खराब हो जाएगी और इसका असर सीधे तौर पर गाड़ी को झेलना पड़ेगा।
alsoreadइस नवंबर में रेनॉल्ट कारों पर 77,000 रुपये तक की दिवाली बचत पाएं
बूट स्पेस कम होगा
आज-कल कार के अंदर बूट स्पेस होना काफी जरूरी हो गया है। अगर आप कार के बूट में सीएनजी सिलेंडर लगाएंगे, तो सामान रखने की कोई जगह नहीं बचेगी।