आजकल वाहनों में लोग LED लाइट क्यों लगा रहे है जानिए इसकी खास वजह

ऑटोमोटिव लाइटिंग बाजार में आजकल LED की मांग तेजी से बढ़ रही है वैश्विक यात्री कार के सेग्मेंट्स में LED पेनिट्रेशन रेट 2020 में 53.1 % तक पहुंच गई थी 2021 में 60 % तक पहुंचने की उम्मीद है 2020 में इलेक्ट्रिक करों में LED का पेनिट्रेशन रेट 85 % थी 2021 में इसके 90 % तक जाने की संभावना है
LED लाइटें तेज रोशनी देती है इसी कारण इसकी रोशनी ज्यादा सफेद लगती है जबकि हलोजन लैप पिली रोशनी देरी है यह कई कस्टमर्स को आकर्षित करती है
LED लाइटें अपने हलोजन काउंटरपार्ट्स की अपेक्षा कम ऊर्जा खर्च करता है इससे वाहन की बैटरी पर कम दबाव पड़ता है इसके साथ ही इसका जीवन काल लंबा होता है
LED हैलोजन लाइटों की तुलना में बहुत ज्यादा लाइट उत्पन्न करती है बाजार में LED लाइट की बहुत लंबी रंग आती है वाहनों के लिए तेज रोशनी काफी महत्वपूर्ण होती है इतना ही नहीं दुर्घटना होने की कम संभावना होती है LED हैलोजन लैप की अपेक्षा आकर में ज्यादा छोटे होते है लेकिन इनकी रोशनी अधिक होती है