Ather450S - OlaS1Air - दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में कौन सा बेहतर ? जाने

Ather450S - OlaS1Air - दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में कौन सा बेहतर ? जाने

 
p

भारतीय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में दो स्कूटर्स बाजार में उतर चुके हैं। जिसमें हाल ही में लॉन्च हुआ ओला का एस1 एयर और आज लॉन्च हुआ एथर एनर्जी का 450एस है। ये दोनों ही किफायती बजट में पेश किये स्कूटर हैं। हम इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का आपस में कंपैरिजन करने जा रहे हैं, जिससे आपको इन दोनों में से बेहतर ऑप्शन को चुनने में मदद मिलेगी। 

पावर ट्रेन

एथर 450एस 5.4 kWh या 7.2 hp की पीक पावर देने में सक्षम है। ओला एस1 एयर इलेक्ट्रिक मोटर 6 hp की पावर देती है। दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा की है। 0-40 किमी/घंटा की स्पीड ओला एस1 3.3 सेकंड में और एथर 450एस 3.9 सेकंड पकड़ता है। 

बैटरी और रेंज

एथर में एस 450एस 2.9 kWh का बैटरी पैक मिलता है जो सिंगल चार्ज पर 115 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है। ओला एस1 एयर अपनी 3 kWh की बैटरी के साथ 125 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। एथर 450एस को चार्ज होने में लगभग 8 घंटे और 36 मिनट का समय लगता है। ओला एस1 को 5 घंटे लगते है। ओला एस1 , एथर 450एस के मुकाबले न केवल रेंज के मामले में बेहतर है बल्कि चार्ज के मामले में भी बेहतर है। 

alsoreadRoyal Enfield Shotgun 350: स्पॉट हुई रॉयल एनफील्ड शॉटगन 350, जल्द हो सकती है लॉन्च

कीमत

ओला एस1 को 1.1 लाख रुपए एक्स-शोरूम की कीमत पर खरीदा जा सकता है। एथर 450एस की कीमत 1.30 लाख रुपए एक्स-शोरूम है। दोनों की कीमत में 20,000 रुपए का अंतर है। 

From Around the web