Waiting Period on Cars:- मारुति, हुंडई और महिंद्रा की इन कारों को खरीदने पर मिलेगा वेटिंग पीरियड

आज के समय में हर कोई अपनी खुद की गाड़ी खरीदना चाहते है। 2023 में कार निर्माता कंपनियों को 7 लाख से ज्यादा कारों की बुकिंग मिल चुकी है। नई कार लेने वालो ग्राहकों को 6 महीने से लेकर एक साल तक का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है। आइये देखते हैं कौन कौन सी कार इसमें शामिल है।
विटारा ब्रेजा
पहले नंबर पर मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा है। इस कार को खरीदने पर 6 महीने से ज्यादा का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है।
ग्रैंड विटारा
इस कार को खरीदने पर कंपनी की तरफ से लगभग 7 महीने तक का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है।
मारुति अर्टिगा
तीसरे नंबर पर भी मारुति की ही कार मौजूद है। इसे खरीदने पर 36 हफ्ते यानि 9 महीने तक का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है।
क्रेटा
चौथे नंबर पर हुंडई की टॉप सेलिंग एसयूवी कार हुंडई क्रेटा का टॉप वेरिएंट शामिल है। इसे खरीदने पर 9 महीने तक का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है।alsoreadHyundai Casper SUV- आ रही है हुंडई की नई SUV, बेहतरीन फीचर्स और स्मार्टी लुक के साथ करेगी मार्केट पर कब्जा
स्कार्पियो क्लासिक
पांचवे नंबर पर महिंद्रा की स्कार्पियो क्लासिक है। इसे खरीदने पर कंपनी की तरफ से 1 साल तक का लंबा वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है।
महिंद्रा एक्सयूवी700
सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड दी जाने वाली कारों में महिंद्रा की पिछले साल लॉन्च हुई महिंद्रा एक्सयूवी700 भी शामिल है। इसे खरीदने पर कंपनी की तरफ से एक साल का लंबा वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है।