VW Taigun Trail Edition vs Hyundai Creta Adventure Edition: कौन है बेहतर? जानिए डिटेल्स

VW Taigun Trail Edition vs Hyundai Creta Adventure Edition: कौन है बेहतर? जानिए डिटेल्स

 
p

Volkswagen ने हाल ही में Taigun Trail Edition पेश किया है। मार्केट में इसे Hyundai Creta Adventure Edition से टक्कर मिलेगी। आज हम इन दोनों कारों की डिटेल्स लेकर आए हैं। अगर आप इन दोनों को लेकर कन्फ्यूज हो रहे हैं, तो जान लीजिए इसमें क्या सबसे बेहतर होने वाला है।

वेरिएंट और कीमत

वोक्सवैगन टाइगुन जीटी एज ट्रेल एडिशन एक ही वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 16.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। क्रेटा एडवेंचर संस्करण दो वेरिएंट में उपलब्ध है। इनकी एक्स शोरूम कीमतें क्रमशः 15.2 लाख रुपये और 17.9 लाख रुपये हैं।

डिजाइन

वोक्सवैगन टाइगुन ट्रेल संस्करण में रियर फेंडर, दरवाजे और सी-पिलर, 'ट्रेल' बैजिंग, फंग्शनल रूफ रेल, ब्लैक-आउट 17-इंच अलॉय व्हील,रेड कलर के फ्रंट ब्रेक कैलिपर्स, ब्लैक-आउट रूफ और कलर्ड डोर गार्निश व ओआरवीएम शामिल हैं।
क्रेटा एडवेंचर में ब्लैक-आउट ग्रिल और ब्लैक स्किड प्लेट्स हैं। इसमें ओआरवीएम के लिए ब्लैक ट्रीटमेंट, एक शार्क-फिन एंटीना, रूफ रेल्स, सी-पिलर गार्निश, रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ 17 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं।

इंटीरियर

Taigun Trail Edition को ऑल ब्लैक इंटीरियर दिया गया है। इसमें 10-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, वायरलेस फोन कनेक्टिविटी और चार्जिंग, ऑटोमैटिक हेडलैंप, रियर कैमरा, टीपीएमएस और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है। क्रेटा एडवेंचर संस्करण में ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम है। सेज ग्रीन इंसर्ट और एडवेंचर एडिशन के साथ ब्लैक थीम में अपहोल्स्ट्री में विशिष्ट फ्लोर मैट और मेटल पैडल मिलते हैं। 

alsoreadUpcoming SUVs in 2024: अगले साल लॉन्च होंगी ये 3 एसयूवी, देखें लिस्ट

इंजन

क्रेटा एडवेंचर संस्करण केवल 1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जो 115hp और 144Nm उत्पन्न करता है। टाइगुन 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ 148 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क पैदा करता है। 

From Around the web