Upgrade-your-old-car- नए जमाने के हिसाब से करें पुरानी कार को अपग्रेड , लगवाए ये डिवाइस

Upgrade-your-old-car- नए जमाने के हिसाब से करें पुरानी कार को अपग्रेड , लगवाए ये डिवाइस

 
p

आज कल बाजार में एक से बढ़कर एक कारें मौजूद है। आजकल कंपनियां कारों को काफी एडवांस बना रही है। ऐसे में आपको भी थोड़ा अपग्रेड होने की जरुरत है। अगर आपकी कार पुरानी है तो आप इन 4 फीचर्स को लगवा सकते हैं जिसके कारण आपकी कार भी अपग्रेडेड लगेगी।

वेंटिलेटेड सीट्स

गर्मी के मौसम में अगर आप 10 मिनट भी कार को धूप में खड़ा कर देंगे तो जब कार के अंदर बैठेंगे तो सीट पर पीठ की तरफ पसीना सा महसूस होने लगता है। वेंटिलेटेड सीट आपकी कार में है तो अंदर से ठंडी हवा का एहसास होता है। Tata Nexon XZ+ (P) वेरिएंट वेंटिलेटेड फ्रंट सीट के साथ आती है। भारतीय बाजार में टाटा नेक्सन की कीमत 11.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

हेड अप डिस्पले

हेड-अप डिस्पले होने से आपका ध्यान इंस्ट्रूमेंट कंसोल की तरफ नहीं आएगा। इससे आप अपनी कार की स्पीड, फ्यूल मीटर आदि देख सकते हैं। इसके कारण आप दुर्घटना से भी बच सकते हैं। 

डैश कैमरा

डैश कैमरा के कारण आप कार को काफी बढ़िया से चला सकते हैं। इसे आप कार के डैशबोर्ड पर लगा सकते हैं। इससे आप दुर्घटना से भी बच सकते हैं।

alsoreadAutomatic Transmission: जानिए ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन कैसे काम करता है?

वायरलेस चार्जर

ये एक सबसे अहम फीचर में से एक है। इससे आप मोबाइल को आराम से बिना चार्जर के चार्ज कर सकते हैं। इसके लिए आपको वायर की जरूरत नहीं होगी।

From Around the web