Upcoming SUVs: जल्द आने वाली हैं ये 4 नई एसयूवी , जाने फीचर्स

2023 का अंत काफी रोमांचक रहने वाला है। इलेक्ट्रिक, शेयर्ड प्लेटफार्मों और क्लासिक डिजाइनों के अपडेट के साथ चार प्रमुख एसयूवी लॉन्च होने वाली हैं। आइए इन एसयूवी मॉडलों की डिटेल्स को जानें।
टाटा पंच ई.वी
टाटा पंच ईवी लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसमें नेक्सन ईवी या टियागो ईवी वाला पॉवरट्रेन देखने को मिल सकता है। इसे टाटा के जेन-2 ईवी आर्किटेक्चर पर बनाया जाएगा, जो ALFA प्लेटफॉर्म का एक अपडेटेड वर्जन है।
टोयोटा टैसर
इसमें फ्रोंक्स के समान प्लेटफॉर्म, पावरट्रेन, डिजाइन एलिमेंट्स और फीचर्स देखने को मिलेंगे। यह दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी, जिसमें 100bhp पॉवर वाला 1.0L बूस्टरजेट पेट्रोल और 90bhp पॉवर वाला 1.2L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है।
किआ सोनेट फेसलिफ्ट
किआ सोनेट फेसलिफ्ट में एक अपडेटेड बम्पर, एलईडी डीआरएल, फॉक्स स्किड प्लेट और फॉग लैंप की सुविधा होगी, जबकि हेडलाइट यूनिट्स में कोई बदलाव नहीं होगा। फ्रंट ग्रिल में नए इंसर्ट होंगे और अंदर एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और अपहोल्स्ट्री मिलेगा।
alsoreadHyundai Creta Facelift: जनवरी 2024 में आएगी नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट, देखें फीचर्स
महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस
इसमें 2.2L डीजल इंजन होगा, जो 120bhp पॉवर प्रदान करेगा जिसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 2-डीआईएन ऑडियो सिस्टम, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर, डुअल एयरबैग और क्रूज़ कंट्रोल मिलेगा।