Upcoming CNG Bike: जल्द आ सकती है सीएनजी बाइक, बजाज करने जा रही है नई शुरुआत

Upcoming CNG Bike: जल्द आ सकती है सीएनजी बाइक, बजाज करने जा रही है नई शुरुआत

 
bp

पेट्रोल की तुलना में भारत में सीएनजी गाड़ियों की डिमांड में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। वजह पेट्रोल डीजल के मुकाबले इसका बेहतर माइलेज है। इसकी रनिंग कॉस्ट पेट्रोल डीजल के मुकाबले काफी कम है। ये टेक्नोलॉजी आधिकारिक तौर पर टू व्हीलर सेगमेंट तक अपनी पहुंच नहीं बना पायी है। 

अगले 6 महीने में दिखने की उम्मीद

एक खबर के मुताबिक, बजाज सीएनजी इंजन वाली बाइक पर काम कर रहा है। बाइक के अगले 6 महीने में सड़क पर दिखने की उम्मीद जताई जा रही है। ये बाइक 110cc इंजन के साथ देखने को मिल सकती है। पहले कंपनी इनकी मैन्युफैक्चरिंग औरंगाबाद यूनिट में करना चाहती थी, लेकिन ज्यादा प्रोडक्शन को ध्यान में रखते हुए, अब इसका उत्पादन पंत नगर में भी कर सकती है। 

बाइक का नाम होगा प्लेटिना

बजाज अपनी इस सीएनजी बाइक का नाम प्लेटिना रखने पर विचार कर रही है। बाइक का सीएनजी वेरिएंट 100 किमी से ज्यादा का माइलेज देने में सक्षम हो सकता है। ये बाइक देश में सबसे ज्यादा माइलेज वाली बाइक बन जाएगी। 

alsoreadHonda E Clutch Tech: ट्रैफिक में बाइक का क्लच दबाने के झंझट से मिलेगा छुटकारा, हौंडा ने नई टेक्नोलॉजी को किया लॉन्च

कीमत हो सकती है ज्यादा 

भारत में इस सीएनजी बाइक की शुरुआती कीमत थोड़ी ज्यादा देखने को मिल सकती है लेकिन इसकी कम रनिंग कॉस्ट इसे बेहतर ऑप्शन बना सकती है। उम्मीद की जा रही है कि बजाज की ये सीएनजी बाइक 100-110cc सेगमेंट पर हावी हो सकती है। 

From Around the web