TVS IQube - 3 रुपये के खर्च में चलेगा ये स्कूटर, सिर्फ 20 हजार देकर लाओ घर

TVS IQube - 3 रुपये के खर्च में चलेगा ये स्कूटर, सिर्फ 20 हजार देकर लाओ घर

 
p

इन दिनों पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों ने सभी को परेशान कर रखा है। इलेक्ट्रिक गाड़ियों ने कुछ राहत जरूर दी है लेकिन उनकी कम रेंज और बार बार चार्जिंग करने और उसमें लगने वाले समय से भी लोग परेशान हैं। लेकिन यदि हम कहें कि एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर भी मौजूद है जिसकी रेंज भी बेहतर है और केवल 3 रुपये रोज के खर्च में आप इसको चला सकते हैं। 

3 रुपये रोज का खर्च 

हम बात कर रहे हैं टीवीएस आई क्यूब की। कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन वेरिएंट्स में ऑफर करती है और इसका बेस वेरिएंट सिंगल चार्ज पर 100 किलोमीटर तक चलता है। कंपनी का दावा है कि यदि आप 20 किलोमीटर सफर करते हैं तो आपका खर्च केवल 3 रुपये रोज के हिसाब से आएगा। इसको एक बार चार्ज करने के बाद करीब 5 दिनों तक चला सकते हैं। 

खासियत

इसके बेस वेरिएंट स्टैंडर्ड में आपको 3.4 किलोवॉट का बैटरी पैक मिलता है। इसको फुल चार्ज करने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है। फोन कनेक्टिविटी, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ड्राइव एनालॉग जैसे कई और फीचर्स भी आपको देखने को मिलेंगे। बेस वेरिएंट को आप तीन कलर ऑप्‍शंस में ले सकते हैं। 

फीचर्स

इस वेरिएंट में आपको 7 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है जो 5 वे जॉयस्टीक के साथ आता है। इसकी मदद से आप म्यूजिक कंट्रोल, थीम पर्सनलाइजेशन, नेविगेशन, स्कूटर हेल्‍थ जैसे कई फंक्‍शंस को आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं। ये चार कलर ऑप्‍शंस में अवेलेबल है। 

टॉप वेरिएंट में मिलेगी ज्यादा रेंज

इसके टॉप वेरिएंट में आपको बड़ा बैटरी पैक देखने को मिलता है। इस स्कूटर में 5.1 किलोवॉट का बैटरी पैक है जो इसे 140 किलोमीटर की रेंज देता है। स्कूटर में 7 इंच का टीएफटी स्क्रीन दिया गया है। स्कूटर में स्टोरेज 32 लीटर का है जिसमें आप दो हैलमेट आसानी से स्टोर कर सकते हैं। 

alsoreadटीवीएस मोटर ने जुलाई 2023 में 3.25 लाख दोपहिया वाहन बेचे: iQube ने स्वस्थ वृद्धि दर्ज की

फाइनेंस

टीवीएस आईक्यूब की कीमत 87,691 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये एक्स शोरूम के बीच है। आप इसका बेस मॉडल लेते हैं और 20 हजार रुपये का डाउनपेमेंट और 9 प्रतिशत की ब्याज दर पर 36 महीने का लोन लेने पर आपकी ईएमआई सिर्फ 2153 रुपये प्रति माह की आएगी। 

From Around the web