TVS Iqube EV:- 3 रूपए से भी कम में हो जाता है चार्ज ,जानें कीमत और रेंज

TVS Iqube EV:- 3 रूपए से भी कम में हो जाता है चार्ज ,जानें कीमत और रेंज

 
tvs

टीवीएस मोटर्स की ओर से आई क्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लॉन्च करने के बाद भारतीय ग्राहकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। लॉन्च के बाद से अब तक कंपनी ने देशभर में करीब एक लाख से ज्यादा आई क्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री की है। नए आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर को हर हफ्ते दो बार चार्ज करने की जरूरत होती है। जिसकी वजह से इसे चलाने का खर्च प्रति दिन तीन रुपये आता है।

बैटरी और रेंज

आईक्यूब को एक रेगुलर चार्जर से 4.5 घंटे में जीरो से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। चार्ज करने के बाद अगर इकोनॉमी मोड में चलाया जाता है तो ये 100 किलोमीटर की रेंज देता है। अगर इसे पॉवर मोड में चलाया जाता है तो सिंगल चार्ज में इसकी रेंज 75 किलोमीटर है। स्कूटर की टॉप स्पीड 78 किलोमीटर प्रति घंटा है।

फीचर्स

इसमें पांच इंच टीएफटी स्क्रीन के अलावा एलईडी लाइट के साथ फ्लिप की, मोबाइल चार्ज करने के लिए यूएसबी चार्जर, बैटरी लेवल और लो बैटरी इंडीकेटर, डिस्टेंस टू एंपटी, साइड स्टैंड इंडीकेशन, एंटी थेफ्ट अलर्ट, लाइव लोकेशन स्टेटस, एलईडी लैंप फीचर्स हैं।

alsoreadScooty Driving Tips:- ज्यादातर लोग गलत तरीके से चलाते हैं स्कूटी, माइलेज और इंजन कि बजती है बैंड

कीमत 

आई क्यूब की दिल्ली में ऑन रोड कीमत 1.06 लाख रुपये है। इसके एस वैरिएंट को 1.17 लाख रुपये की ऑन रोड कीमत पर खरीदा जा सकता है।

From Around the web