TVS Apache RTR 310 - TVS Apache RTR 310 बाइक कल हुई लॉन्च, जानिए फीचर्स

310 सीसी मोटरसाइकिलों को लेकर TVS Motor Company और BMW Motorrad की साझेदारी काफी सफल रही है। टीवीएस एक नई नेकेड मोटरसाइकिल को लॉन्च कर चुकी है जिसका नाम अपाचे आरटीआर 310 होने की उम्मीद है। ये मोटरसाइकिल कल लॉन्च की जा चुकी है। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।
TVS Apache RTR 310 का डिजाइन
अपाचे आरआर 310 को पूरी तरह से फेयर्ड स्पोर्ट बाइक के रूप में डिजाइन किया गया है। Apache RTR 310 अपने फ्यूल टैंक और स्प्लिट डिजाइन वाले चौड़े हेडलैंप की वजह से कॉम्पैक्ट लेकिन मस्कुलर दिखती है। इसका टेल सेक्शन काफी शार्प है।
TVS Apache RTR 310 का पावरट्रेन
यह एक 312.2 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड मोटर है, जो 9,700 आरपीएम पर 33.5 बीएचपी और 7,700 आरपीएम पर 27.3 एनएम जनरेट करता है।
TVS Apache RTR 310 के हार्डवेयर
फ्रंट में अप-साइड डाउन फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें डिस्क ब्रेकिंग है। साथ में डुअल-चैनल एबीएस भी होगा।
alsoreadHero Karizma XMR 210 - हीरो करिज्मा XMR210 हुई लॉन्च , 32.8 kmpl के माइलेज का दावा
विशेषताएं
इसमें ऑल एलईडी लाइटिंग, एक नया हॉरिजेंटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा, जो एक टीएफटी यूनिट होने की उम्मीद है और टीवीएस के ब्लूटूथ-कनेक्टेड तकनीक को भी सपोर्ट करेगा। इसमें राइड मोड, स्लिपर क्लच और राइड-बाय-वायर भी होंगे। इसको 3,100 रुपये देकर बुक कर सकते हैं।