TVS अपाचे RTR 165 भारत में हुई लॉन्च ,जानिए इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में

TVS अपाचे RTR 165 भारत में हुई लॉन्च ,जानिए इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में

 
tvs

TVS मोटर कंपनी ने इंडियन मार्किट में अपाचे RTR 165 RP मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है जो कंपनी की रेस परफॉर्मेंस सीरीज का हिस्सा है इस बाइक की सिर्फ 200 यूनिट कंपनी ने तैयार की है इसकी देश के  एक्सशोरूम कीमत 1.45 लाख रूपये है TVS RP सीरीज को ब्रांड की रेसिंग मोटरसाइकिल से प्रेरित होकर बनाया गया है tvs अपाचे RTR 165 RR के साथ कंपनी ने इस सीरीज के कलेक्टेबल लॉट की शुरुआत की है 

tvsapache
TVS अपाचे RTR के एडवांस 164.9 CC का सिंगल -सिलेंडर 4 -वाल्व इंजन दिया गया है जिसके बाहत शानदर होने का दावा किया गया है ये इंजन 10000 rpm पर 19.2 PS ताकत और 8750 rpm पर 14.2 NN पीक टॉर्क बनता है कंपनी ने इस इंजन के साथ 5 स्पीड सुपर स्लीक गियरबॉक्स दिया है जो शानदार राइडिंग का अनुभव देता है RTR 165 RR के साथ 35 % बड़े हुए इंटेक के साथ नया सिलेंडर हेड और ट्विन इलेक्ट्रोड स्पार्क प्लग दिया गया है कंपनी ने नए मॉडल के साथ 15 % बड़े वॉल्स दिए गए है 

tvsapache
इस बाइक के बोर स्ट्रोक में भी बदलाव किया गया है जिससे इसकी लुकिंग और भी शानदार हो गई है इसके अलावा यहां नया डोम पिस्टन भी मिला है जिससे इसका कंप्रेषण रेशो बेहतर हो जाता है इस सबको मिलाकर यह दमदार प्रदर्शन वाली बाइक बनती है इस बाइक के अगले और पिछले व्हील में 240 MM के डिस्क लगाए गए है और दावा है की सेगमेंट में पहली बार इन्हे पेश किया गया है 

From Around the web