Traffic rules - इस एक गलती की वजह से आपका कट सकता है 25 हजार का चालान, जेल की भी खा सकते है हवा

Traffic rules - इस एक गलती की वजह से आपका कट सकता है 25 हजार का चालान, जेल की भी खा सकते है हवा

 
p

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन की कीमत हमें भारी चालान भर कर चुकानी होती है। इस उल्लंघन को लेकर ट्रैफिक पुलिस के साथ ही सरकार ने भी लोगों से कई बार अपील की है। इसी के चलते अब दिल्ली एनसीआर में पुलिस ने कड़ी चैकिंग शुरू कर दी है और लोगों के चालान काटने शुरू किए हैं। 

लोग अपने बच्चों को स्कूटर, बाइक और कार चलाने को दे देते हैं जो हादसे का सबब बनता है। ये ड्राइव कर रहे बच्चे के साथ ही सड़क पर मौजूद अन्य लोगों के लिए भी बड़ा खतरा बन कर सामने आता है। इसको लेकर सख्त कानून भी है। आइये जानते हैं क्या है नियम और कितना है चालान। 

क्या हैं नियम

नाबालिग को बाइक, स्कूटर या कार चलाने को नहीं दी जा सकती है। यदि कोई नाबालिग गाड़ी ड्राइव करते हुए पकड़ा जाता है तो उसके परिजनों पर 25 हजार रुपये का चालान होगा। वाहन को जब्‍त कर लिया जाएगा और इसमें 6 महीने की जेल का भी प्रावधान है।

नॉन गियर्ड व्हीकल लाइसेंस 16 साल की उम्र में और गियर्ड व्हीकल लाइसेंस या एलएमवी लाइसेंस 18 साल या उससे ऊपर की उम्र में ही बनने का प्रावधान है। यदि बिना लाइसेंस कोई नाबालिग वाहन चलाते पकड़ा जाता है तो पुलिस ये चालान काट सकती है। 

alsoreadWhat-is-lane-driving - क्या है लेन ड्राइविंग? डिवाइडर के पास क्यों नहीं चलानी चाहिए कार?

सख्त हुई पुलिस

पुलिस अब मुख्य मार्गों को छोड़कर गलियों व सोसायटियों में गाड़ी चला रहे नाबालिगों को पकड़ रही है। साथ ही स्कूलों के बाहर भी पुलिस ने ऐसे अभियान चला रखे हैं। ऐसे नाबालिगों को गाड़ी के साथ पकड़ कर वाहन को जब्त कर लिया जाता है। उनके परिजनों को बुला कर चालान काटा जाता है। 

From Around the web