Top 5 Best Selling Cars In India - पिछले महीने इन 5 कारों पर लोगों ने जमकर लुटाए पैसे, देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-5 गाड़ियां

आज के समय में हर कोई गाड़ी खरीदना चाहता है। फेस्टिव सीजन के कारण अक्टूबर 2023 में गाड़ियों की जबरदस्त बिक्री हुई। भारतीय ग्राहकों ने 5 कारों पर जमकर प्यार लुटाया जिससे ये कारें देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-5 गाड़ियां बन गईं। आइए इन कारों के बारे में जानते हैं।
मारुति सुजुकी वैगनआर
वैगनआर मारुति की टाॅल बॉय डिजाइन कार है। इस पॉपुलर कार की पिछ्ले महीने 22,080 यूनिट्स की बिक्री हुई है। वैगनआर की कीमत 5.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
मारुति स्विफ्ट
इसकी कीमत 5.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। अक्टूबर में यह कार 20,598 यूनिट्स बिकी है।
टाटा नेक्सॉन
इसकी 16,887 यूनिट्स की बिक्री हुई है। नेक्सॉन देश की बेस्ट सेलिंग एसयूवी बन गई है। नेक्सॉन की कीमत 8.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हैं।
मारुति बलेनो
मारुति बलेनो की कुल बिक्री 16,594 यूनिट्स की रही। फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च होने के बाद बलेनो की डिमांड में जबरदस्त तरीके से इजाफा हुआ है। बलेनो की एक्स-शोरूम कीमत 6.61 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
मारुति ब्रेजा
नेक्सॉन के बाद मारुति ब्रेजा की सबसे ज्यादा डिमांड है। पिछले महीने यह एसयूवी 16,050 यूनिट्स बिक गई। ब्रेजा की कीमत 8.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।