AC - AC चलाने के लिए ये टेम्प्रेचर है बेस्ट, बिजली का मीटर चलेगा एकदम स्लो

AC - AC चलाने के लिए ये टेम्प्रेचर है बेस्ट, बिजली का मीटर चलेगा एकदम स्लो

 
ac

एयर कंडीशनर गर्मियों में आपके कमरे को मिनटों में ठंडा कर देता है। एयर कंडीशनर चलाने से बिजली का बिल काफी ज्यादा बढ़ जाता है। अगर आप भी एयर कंडीशनर चलाते हैं और बिजली बिल के खर्च से बचना चाहते हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप बिजली के बढ़े हुए बिल को एयर कंडीशनर चलाने के बावजूद भी कम रख सकते हैं। 

एयर कंडीशनर की छोटी सी सेटिंग से मिलेगा फायदा

जब आप एयर कंडीशनर चलाते हैं तो आप उसे न्यूनतम तापमान पर सेट कर देते हैं जिससे कमरा तेजी के साथ ठंडा होता है। क्या आप जानते हैं कि ऐसा करने से तेजी से बिजली का बिल बढ़ता है। अगर आप ऐसा नहीं चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि किस तापमान पर बिजली का बिल सबसे कम आता है। 

alsoreadAC Price - Voltas, एलजी से लेकर Lloyd तक ये AC गर्मी में देते हैं सर्दी का एहसास , जाने कीमत

करें बस इतना 

एयर कंडीशनर में 28 डिग्री तक का तापमान दिया जाता है। आप 24 डिग्री से लेकर 28 डिग्री के बीच एयर कंडीशनर के तापमान को सेट कर दे। कमरे का तापमान 10 मिनट में कम हो जाता है साथ ही बिजली की खपत भी पहले जितनी नहीं होती है और हर महीने आने वाला बिजली का बिल बढ़ा हुआ नहीं रहता है। तापमान में की जाने वाली यह सेटिंग आपके काफी रुपए बचा सकती है। 

From Around the web