New bike launch in India - लौट के आ रही है ये बाइक , Bullet भी इसके सामने है फेल

New bike launch in India - लौट के आ रही है ये बाइक , Bullet भी इसके सामने है फेल

 
r

एक दौर आया, एक नई मोटरसाइकिल ने दस्तक दी। इसका वजन कम और इसमें नए कार्बोरेटर डिजाइन का इस्तेमाल किया गया था। ग्रामीण इलाकों में भी इस मोटरसाइकिल को लेने के लिए लोग कई महीनों तक इंतजार किया करते थे। हम बात कर रहे है राजदूत की। राजदूत के नाम से फेमस हुई इस बाइक का पूरा नाम राजदूत एक्सेल टी था। ये मोटरसाइकिल 30 साल से भी ज्यादा समय तक मौजूद रही। इस बाइक का निर्माण एक्सकॉर्ट और यामाहा ने किया था।

अब एक बार फिर ये सड़कों की रानी कहलाने वाली बाइक वापसी करने को तैयार है। नए डिजाइन और टेक्नोलॉजी के साथ राजदूत को तैयार किया जा रहा है। राजदूत को लॉन्च करने की बात पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार आने वाले 1 साल में ही इस मोटरसाइकिल को शोकेस किया जाएगा। कुछ ही समय में इसे लॉन्च कर डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी। 

शानदार टेक्नोलॉजी से लैस इंजन

इसमें एयर और पेट्रोल का मिक्स बिल्कुल सही होता था और बाइक बेहतरीन माइलेज देती थी। इसमें 173 सीसी के इंजन का इस्तेमाल किया गया था। इसका पिकअप काफी बेहतर था। इसमें काफी पावर भी थी। बाइक में 13 लीटर का पेट्रोल टैंक था, जिसके चलते ये फुल टैंक पर 700 किलोमीटर तक का माइलेज देने में सक्षम थी। 

alsoreadनॉर्टन मोटरसाइकिल्स ने 125वीं वर्षगांठ के लिए लिमिटेड-एडिशन मॉडल का अनावरण किया

अब क्या होंगे बदलाव

इसमें 250 सीसी का फोर स्ट्रोक इंजन देखने को मिल सकता है। ये लिक्विड कूल्ड होगा जिससे बाइक की परफॉर्मेंस बेहतर होगी। इसका माइलेज भी काफी बढ़ जाएगा। अब बाइक में काफी लेटेस्ट फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। इसमें डिजिटल डिस्‍प्ले, नेविगेशन, ड्राइव एनालिट‌िक्स, मोबाइल चार्जिंग, स्‍लीपर क्लच जैसे फीचर्स होंगे। 

From Around the web