Festival-season- ऑटो सेक्टर में मची है धूम, 8 से 10 लाख गाड़ियां बिकने की उम्मीद

ऑटो सेक्टर में जबर्दस्त बिक्री देखने को मिलेगी। माना जा रहा है कि 1 से 2 लाख कारें और 7 से 8 लाख दोपहिया वाहनों की सेल हो सकती है। दिवाली तक चार पहिया वाहनों के साथ ही दोपहिया वाहनों की सेल में भी काफी तेजी देखी जाएगी।
मारुति सुजुकी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव के अनुसार कंपनी देशभर में 55 हजार कारों की डिलीवरी करेगी। पिछले साल के मुकाबले देखा जाए तो ये 12 प्रतिशत ज्यादा है।
फाड़ा ने क्या कहा
फाडा के अध्यक्ष ने कहा कि देश भर में 1 से 2 लाख कारें और 7 से 8 लाख दो पहिया वाहनों के बिकने की उम्मीद है। फाडा के अनुसार 2.7 लाख व्हीकल हीरो, करीब 2 लाख व्हीकल होंडा, लगभग 80 हजार व्हीकल बजाज और 1 लाख के करीब व्हीकल टीवीएस बेच सकती है।
alsoreadUpcoming SUVs in 2024: अगले साल लॉन्च होंगी ये 3 एसयूवी, देखें लिस्ट
इन बातों का रखें ख्याल
यदि आप भी गाड़ी की डिलीवरी लेने जा रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। आप डिलीवरी से पहले गाड़ी का पीडीआई यानि प्री डिलीवरी इंस्पेक्शन जरूर करवाएं। कार के सभी पेपर्स को सही तरीके से जांचें और कार संबधी सभी जानकारी डीलरशिप पर लें। कार की सभी एक्सेसरीज भी चेक करें। कार लेने के बाद उसमें फ्यूल भरवाएं।