Tata Nano EV:- टाटा पेश करने जा रही है इलेक्ट्रिक वर्जन में 'नैनो' , बनेगी देश की सबसे सस्ती ईवी

Tata Nano EV:- टाटा पेश करने जा रही है इलेक्ट्रिक वर्जन में 'नैनो' , बनेगी देश की सबसे सस्ती ईवी

 
nano

हर वाहन निर्माता कंपनी गाड़ियों को आकर्षक और जबरदस्त फीचर्स के साथ पेश करती हैं। इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ती मांग को देखते हुए लगभग सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी नई-नई गाड़ियों को पेश कर रही हैं। टाटा जल्द ही फिर से कुछ बड़ा करने की तैयारी कर रही है। टाटा एक नई ev पेश करने की तैयारी में है। टाटा की आने वाली इस कार में क्या खास देखने को मिल सकता है। आइये जानते हैं। 

टाटा नैनो इलेक्ट्रिक पावर पैक

टाटा अपनी इस आने वाली इलेक्ट्रिक कार में अच्छा पावर ट्रेन दे सकती है। कंपनी अपनी आने वाली इलेक्ट्रिक नैनो में 72V का पावर पैक दे सकती है। 60-70 किलोमीटर/घंटा तक की स्पीड इसमें देखने को मिल सकती है। फुल चार्ज पर लगभग 300 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम हो सकती है। 

टाटा नैनो इलेक्ट्रिक कीमत

इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत और लॉन्चिंग के लिए टाटा की तरफ से अभी कोई जानकारी नहीं दी गयी है। लेकिन कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को 5 लाख रुपये तक की कीमत में पेश कर सकती है। 

alsoreadNew Maruti Celerio - लॉन्च से पहले देखें सेलेरिओ के लुक और फीचर्स की सारी डिटेल्स, फीचर्स देख कहेंगे अभी तक कहाँ थी ये

इनसे होगा मुकाबला

अगर टाटा नैनो इलेक्ट्रिक पेश होती है तो इसका मुकाबला हाल ही में पेश की गयी एमजी की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार एमजी कॉमेट से होगा। 

From Around the web