Tata-motors- MPV सेगमेंट में एंट्री लेने जा रही है टाटा मोटर्स, इन दो कारों को मिलेगी जबरदस्त टक्कर

टाटा मोटर्स लगातार कुछ नया करने के प्रयास में लगी हुई है। कंपनी ने हाल ही में सफारी, हैरियर, नेक्सॉन और नेक्सॉन ईवी को अपडेट किया है। कंपनी की योजना 2024 की शुरुआत में एक कूप एसयूवी लॉन्च करने की भी है। यह एसयूवी पहले इलेक्ट्रिक और बाद में पेट्रोल या डीजल इंजन में लॉन्च की जाएगी।
इसके बाद 2025 में सीएरा एसयूवी को भी लॉन्च करने की योजना है। इसे भी पहले इलेक्ट्रिक मॉडल में लाया जाएगा। अब टाटा मोटर्स मल्टी पर्पस पैसेंजर व्हीकल (एमपीवी) सेगमेंट में भी अपनी किस्मत आजमाने की तैयारी कर रही है। फिलहाल एमपीवी सेगमेंट में मारुति अर्टिगा, टोयोटा रूमियन, किआ कैरेंस जैसी कारें मौजूद हैं।
नए प्लेटफॉर्म पर होगी आधारित होगी एमपीवी
टाटा मोटर्स एमपीवी सेगमेंट में एंट्री लेने के लिए एक बजट कार से शुरूआत कर सकती है। यदि टाटा सच में एक एमपीवी बाजार में लाती है तो इसका मुकाबला मारुति सुजुकी अर्टिगा और टोयोटा इनोवा जैसी कारों से हो सकता है।
alsoreadVolkswagen-virtus - इस देसी कार को दिल दे बैठे विदेशी, 5-स्टार की है सेफ्टी रेटिंग
टाटा ने किया दावा
इस समय इसकी अधिक डिटेल्स उपलब्ध नहीं है। यह उम्मीद की जा रही है कि नई टाटा एमपीवी को ऑप्टिमल मॉड्यूलर एफिशिएंट ग्लोबल एडवांस्ड आर्किटेक्चर, यानी OMEGARC प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। टाटा का दावा है कि इस प्लेटफॉर्म में शोर, कंपन और कठोरता (एनवीएच) लेवल को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने की क्षमता है।