Car-engine- कार के इंजन का ऐसे रखें ख्याल, नहीं तो हो सकता है नुकसान

Car-engine- कार के इंजन का ऐसे रखें ख्याल, नहीं तो हो सकता है नुकसान

 
e

प्रत्येक वाहन मालिक की जिम्मेदारी होती है इंजन का ख्याल रखना क्योंकि ये गाड़ी का सबसे महंगा पार्ट होता है। आज हम आपको इंजन मेंटेनेंस टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

गाड़ी स्टार्ट करते समय करें ये काम

गाड़ी के इंजन में कोई भी समस्या आती है तो सामने वार्निंग लाइट जल जाती है। सबकुछ नॉर्मल दिखे तभी अपने गाड़ी को आगे ले जाएं। नहीं तो बीच रास्ते में आपको दिक्कत हो सकती है।

गाड़ी चलाते समय न करें ये काम

बिना वजह कार चलाते समय क्लिच और ब्रेक का यूज ना करें। आप अगर बार -बार बेवजह इसका इस्तेमाल करते हैं तो आपके इंजन पर इसका असर पड़ सकता है। 

लीकेज करें चेक

कई बार इंजन लीक करता रहता है, लेकिन हमारा ध्यान वहां नहीं जाता है। इसलिए सलाह दी जाती है कि 2-3 दिन के अंतराल में गाड़ी के इंजन को चेक करते रहना चाहिए और उसके लीकेज पर ध्यान देना चाहिए।

alsoreadपायनियर इंडिया ने रबर सराउंड के साथ कॉनिकल सबवूफर पेश किया

कूलेंट का लेवल चेक करें

कूलेंट का लेवल कम होता है तो गाड़ी हीट करने लगती है, जिससे गाड़ी माइलेज तो कम देती ही है साथ ही साथ इंजन भी हीट करने लगता है। रेडिएटर का भी हमेंशा सही लेवल पर भरा होना जरुरी है। ये दोनों चीजें इंजन को बेहतर तरीके से काम करने में मदद करती है।

From Around the web