Suvs-and-crossovers- इन SUV और क्रॉसओवर्स गाड़ियों की बढ़ी डिमांड, देखें लिस्ट

Suvs-and-crossovers- इन SUV और क्रॉसओवर्स गाड़ियों की बढ़ी डिमांड, देखें लिस्ट

 
p

इस फेस्टिव सीजन में गाड़ियों की अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है। क्रॉसओवर, कॉम्पैक्ट, मिडसाइज एसयूवी ने अपने अलग-अलग बेमिसाल फीचर्स के चलते अच्छी लोकप्रियता हासिल कर ली है। आइये जानते हैं इस फेस्टिव सीजन कौन सी गाड़ियों का क्रेज रहा। 

टाटा नेक्‍सॉन

पिछले महीने टाटा नेक्‍सॉन सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी रही। इसकी 16,887 कारों की बिक्री की गई। यह दो इंजन के विकल्पों, 1.2 लीटर के टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर के टर्बो डीजल इंजन के साथ आती है। इसमें 350 लीटर का बूट स्‍पेस दिया गया है।

मारुति सुजुकी ब्रेजा

ब्रेज़ा पिछले महीने भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में दूसरे नंबर पर रही। इसकी 16,050 गाड़ियों की बिक्री की गई। यह 1.5 लीटर के एनए पेट्रोल इंजन से लैस है। 

हुंडई क्रेटा

पिछले महीने भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में क्रेटा पांचवें नंबर पर रही। पिछले महीने हुंडई क्रेटा की 13,077 गाड़ियों की बिक्री हुई। यह दो इंजन, 1.5 लीटर के एनए पेट्रोल या 1.5 लीटर के टर्बो डीजल इंजन के साथ आती है। 

alsoreadBest MPV In India 7-8 लोगों के परिवार के लिए है परफेक्ट, माइलेज 25 KMPL

लंबे ट्रिप के दौरान काफी साथ देते हैं ये टायर्स

अगर आपके पास उपर दी गई बेस्ट सेलिंग कार्स में से कोई भी एक कार है और आप लंबे सफर का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको एक ऐसे टायर के बारे में बताने जा रहे हैं जो लॉन्ग ट्रिप में आपको काफी मदद करेंगे। सबसे बेहतरीन टायर योकोहामा ब्लूअर्थ आरवी हैं। यह ड्राइविंग के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। 

From Around the web