सिएरा बिल्कुल नए अवतार में करेगी वापसी ,जानिए इसके बारे में

TATA मोटर्स की सिएरा एक जमाने में ग्राहकों द्वारा खूब पसंद की जाती थी यह देशभर में उपलब्ध कुछ SUV में एक थी अब कंपनी इसकी वापसी की योजना बना रही है यह SUV पूरी तरह से इलेक्ट्रिक अवतार में वापसी करने का प्लान बना रही है 1991 में पहली बार इंडिया में आई ये शानदार SUV किसी भी तरह के रास्तों का सफर करने के लिए तैयार की गई थी इंडियन मार्किट में इसकी काफी डिमांड भी थी टाटा नेक्सॉन EV की दूसरी इलेक्ट्रिक SUV बनने वाली है
TATA की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है यह माना जा रहा है की 2024 के अंत या फिर 2025 की की शुरुआत में इलेक्ट्रिक SUV को लॉन्च किया जा सकता है कंपनी ने हाल ही में यह घोषणा की है की अगले 5 साल में 10 इलेक्ट्रिक करें टाटा की तरह से पेश हो सकती है जिनमें से एक यह हो सकती है प्राप्त जानकारी के अनुसार TATA सिएरा पर पहले से काम शुरू हो चूका है और इसे पहले जैसे 3 दरवाजों के बजाय 5 दरवाजों के साथ बेचा जाएगा
टाटा मोटर्स अपने कार लाइन -आप के कई और पेट्रोल मॉडल्स को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करने वाली है जिनमे नजदीकी लॉन्च टाटा अल्ट्राज EV नजर आ रही है एक बार बताया गया था की 2020 में पूरी तरह इलेक्ट्रिक सिएरा इस सेगमेंट की सबसे फेमस और लेटेस्ट कार होगी अभी कंपनी 19 जनवरी को टिआगो और टैगोर के CNG वेरिएंट लॉन्च करने वाली है जो कस्टमर्स के लिए बहुत दमदार ऑप्शन बनकर सामने आएंगे
.