Scorpio-classic - काफी पावरफुल है इंडियन आर्मी की नई SUV, इन खूबियों से लैस , देखें फीचर्स

भारतीय सेना को एक नई SUV की डिलीवरी हुई है। यह कई तरह की खूबियों से लैस है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के स्कॉर्पियो क्लासिक की पहले बैच की डिलीवरी हो गई है। इसी साल जनवरी में महिंद्रा को इंडियन आर्मी ने 1,470 स्कॉर्पियो क्लासिक एसयूवी का ऑर्डर दिया था।
कितनी पावरफुल है नई SUV
आम स्कॉर्पियो एसयूवी से ये काफी बेहतर और पावरफुल हैं। सेना ने अपने 12 यूनिट्स में स्कॉर्पियो क्लासिक एसयूवी की तैनाती भी करना शुरू कर दिया है। सेना की नई स्कॉर्पियो एसयूवी 4X4 ड्राइवट्रेन से लैस है।
सेना के लिए क्यों खास है महिंद्रा की स्कॉर्पियो क्लासिक
स्कॉर्पियो क्लासिक एसयूवी 1,000 आरपीएम पर 230 एनएम का टार्क जनरेट करती है। इसका माइलेज भी 15 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है। गियरबॉक्स में केबल-शिफ्ट ट्रांसमिशन का यूज हुआ है। इससे वाइब्रेशन को कम करने के साथ शिफ्टिंग भी आसान हो गई है।
alsoreadCar Maintenance tips: डीजल कार इंजन को बनाए रखने के टिप्स
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की खूबियां
स्कॉर्पियो के सस्पेंशन सेटअप को महिंद्रा ने अपग्रेड किया है। MTV-CL डैम्पर का यूज हुआ है। कुछ नए फीचर्स जैसे क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फैब्रिक सीट से ये एसयूवी लैस है। इसका डीजल इंजन 130 बीएचपी की पावर और 300 एनएम का टार्क जनरेट करता है।