Royal Enfield Himalayan 450 - बाइक टेस्टिंग के दौरान हुआ स्पाई, जाने बाइक के बारे में सबकुछ

आजकल हर किसी को बाइक का शौक होता है। हर कोई नए फीचर्स वाली बाइक लेना चाहता है। मार्किट में आए दिन नई बाइक आती रहती हैं। रॉयल एनफील्ड कंपनी की अपकमिंग बाइक इंडियन रोड पर टेस्टिंग के दौरान Spy की गई है। यह बाइक इंडियन टू व्हीलर मार्केट में KTM 390 एडवेंचर, BMW B310GS और हीरो कंपनी की अपकमिंग Xpluse बाइक्स 420 को कड़ी टक्कर देगी।
जल्द होने वाली है लॉन्च
यह बाइक टेस्टिंग के दौरान सिटी के अंदर Spy किया गया। यह प्रोडक्शन रेडी यूनिट है। यह जल्द ही लॉन्च होने वाला है। इस बाइक का प्राइस 2.5 लाख रुपए के अराउंड होगा। यह बाइक काफी दमदार है। लोगो को इस बाइक के लॉन्च होने का काफी समय से इंतजार है।
Engine & Fuel Efficiency
इस बाइक में लिक्विड कूल्ड इंजन ऑफर किया जाएगा। इसकी bhp 35 के आसपास होगी। मैक्सिमम पावर 40 Nm टार्क तक होगी। इसका 411cc इंजन है।alsoreadNormal vs Tubeless tire:सामान्य टायर की तुलना में ट्यूबलेस टायर के फायदे
other features
इसमें 24.3 bhp की पावर है और 32 Nm का टार्क है। वह 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ ऑफर किया जा रहा है। इस बाइक की फ्यूल एफिशिएंसी 33 kmpl तक की है लेकिन अपकमिंग हिमालयन 450 बाइक में आपको इंप्रूव्ड फ्यूल एफिशिएंसी और हायर टॉप स्पीड मिलेगी।