Road Accident: तेज रफ्तार ले रही कइयों की जान , बचाव के लिए ये उपाय निकालेगी सरकार

Road Accident: तेज रफ्तार ले रही कइयों की जान , बचाव के लिए ये उपाय निकालेगी सरकार

 
ng

भारत में हर साल औसतन 1.5 लाख रोड एक्सीडेंट होते हैं। इन एक्सीडेंटों में 40,000 से अधिक लोगों की मौत होती है और 1 लाख से अधिक लोग घायल होते हैं। रोड एक्सीडेंट अलग-अलग कारणों से होते हैं। इन्हीं में से एक कारण तेज स्पीड पर चलना। इससे बचने के लिए सरकार अपने स्तर पर कई कदम उठा रही है। 

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कही ये बात 

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार सड़क सुरक्षा को लेकर सजग है। उन्होंने कहा, ‘‘हम सड़क सुरक्षा को लेकर सजग हैं। देश में हर सड़क का ऑडिट करके और जनता के सहयोग से उपाय निकालेंगे’’। उन्होंने कहा कि देश के अनेक राज्यों में अच्छे राजमार्ग बने हैं जिन पर रात को किसान अपने जानवरों को छोड़ देते हैं। जानवर रास्ते के बीच में आ जाते हैं जिसके कारण दुर्घटनाएं होती हैं। राजमार्गों पर इस तरह से जानवरों को आने से रोकने के लिए राज्य सरकारों को कोई कानून बनाकर इस दिशा में कदम उठाने को कहा जाएगा। 

रोड एक्सीडेंट से बचने के लिए आप क्या कर सकते हैं?

-- व्हीकल को तेज स्पीड पर ना चलाएं। 
-- ड्राइविंग करते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें। 

alsoreadSafety Tips: जानिए 5 सुरक्षा युक्तियाँ जिन्हें आपको अपनी कार में ईंधन भरते समय ध्यान में रखना चाहिए
-- शराब पीकर गाड़ी न चलाएं। 
-- यातायात नियमों का पालन करें। 
-- अपने वाहन की नियमित मरम्मत कराएं। 
-- सड़क पर सावधानी बरतें और सतर्क रहें। 

From Around the web