Renault-duster-and-nissan-terrano - नई जेनरेशन Renault Duster और Nissan Terrano 2025 में होगी लॉन्च , देखें फीचर्स

Renault-duster-and-nissan-terrano - नई जेनरेशन Renault Duster और Nissan Terrano 2025 में होगी लॉन्च , देखें फीचर्स

 
p

आज के समय में हर कोई नई गाड़ी खरीदना चाहते है। कई कपनियां मौजूदा समय में अपनी गाड़ी को फिर से अपडेट कर लॉन्च कर रही हैं। इसी संधर्ब में रेनॉ डस्टर और निसान टेरानो अब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में फिर से वापसी की तैयारी कर रही हैं। ये दोनों एसयूवी अलग नाम के साथ थ्री-रो वाली एसयूवी भी होंगी। 

दोनों गाड़ियों के फीचर्स  

नई पीढ़ी की डस्टर के लिए काफी समय से इंतजार किया जा रहा है। रेनॉ वेरिएंट ज्यादा प्रीमियम लुक वाला होगा। इसके अलावा निसान के काउंटर पार्ट को भी अलग स्टाइल मिलेगी। ये दोनों एसयूवी अलग लुक में होंगी और केवल पेट्रोल इंजन के साथ आएंगी लेकिन इनमें पावरफुल टर्बो पेट्रोल और हाइब्रिड इंजन होगा। 

alsoreadNew 7 Seater - आ रही है 25 KM माइलेज वाली MPV, फीचर्स करेंगे विदेशी गाड़ियों को फेल

2025 में हो सकती है लॉन्च 

उम्मीद है कि रेनॉ वेरिएंट को पहले और निसान वेरिएंट को बाद में लॉन्च किया जायेगा। इनमे जगह ज्यादा होगी जिसके चलते यह नए राइवल से मुकाबला करने के लिए ढेर सारे फीचर से लैस होगी। उम्मीद है कि डस्टर अपनी नई गाड़ी के साथ 2025 तक भारत में एंट्री कर लेगी। इसकी शुरुआत ऑटो एक्सपो से हो सकती है। डस्टर और टेरानो अपने वर्तमान वेरिएंट के साथ लंबे समय तक बिकने वाले मॉडल हैं।  

From Around the web