Reduction-in-gst-rates-for-two-wheelers - जल्द कम हो सकती है बाइक और स्कूटर की कीमत

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोशिएशन ने सरकार से अपील की है कि सरकार एंट्री लेवल टू-व्हीलर्स पर गुड्स एंड सर्विस टैक्स की दर घटा दे। फाडा की डिमांड है कि जीएसटी दर को घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया जाए। FADA का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान हुई क्षति की भरपाई अभी तक एंट्री लेवल टू-व्हीलर सेक्टर नहीं कर पाया है इसलिए GST दर घटाने से सेगमेंट नुकसान की भरपाई तेजी से कर सकेगा। वर्तमान में कुल वाहनों की सेल में 7 फीसदी बढ़ोतरी देखने को मिली है लेकिन, एंट्री लेवल टू-व्हीलर सेगमेंट में ग्रोथ देखने को नहीं मिल रही है।
जीएसटी को कम करने की मांग
कोविड से पहले के बिजनेस से अगर तुलना की जाए तो यह सेगमेंट अभी भी 20 फीसदी पीछे है। ये अभी भी डैमेज रिकवर कर रहा है। सरकार को एंट्री लेवल 2 व्हीलर्स पर जीएसटी कम करना चाहिए। वर्तमान में यह जीएसटी 28 प्रतिशत है और इसे कम करके 18 प्रतिशत कर देना चाहिए।
alsoreadSunroof in cars : जानिए कार में सनरूफ के प्रकार, फायदे और नुकसान
100 और 125cc सेगमेंट की बाइक्स हो सकती हैं सस्ती
अगर सरकार जीएसटी घटा देती है तो इसका असर 100 और 125cc वाली बाइक्स पर पड़ेगा। ये इस सेक्टर के लिए बड़ी आर्थिक मदद जैसा होगा। टोटल ऑटो सेल का 75 प्रतिशत इसी सेगमेंट से आता है।