Oneplus Open - 5 कैमरों वाला Oneplus Open हुआ लॉन्च , जाने कीमत और फीचर्स

वनप्लस ने भारत में अपना पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन के कैमरे को सैमसंग के गैलेक्सी S23 का कंपटीटर बताया जा रहा है। इस फोन के बाजार में आने से सैमसंग, ओप्पो और मोटोरोला का कंप्टीशन बढ़ने वाला है।
कीमत और स्पेक्स
भारत में वनप्लस ओपन की कीमत 1,39,999 रुपये हो सकती है। फोन की पहली सेल 27 अक्टूबर से शुरू होगी।
स्पेसिफिकेशन
इसमें आपको 7.8 इंच की 2K इनर एमोलेड डिस्प्ले और 6.31 इंच की आउटर अमोलेड डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी। फोन में LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज मिलेगी। इसमें 4800 एमएएच की बैटरी है। इसमें आपको अलर्ट स्लाइडर भी मिलेगा।
फोटोग्राफी
इस फोन में 5 कैमरा मिलेंगे। रियर साइड पर सर्कुलर कैमरा माड्यूल मिलेगा जिसमें 48MP का वाइड कैमरा, 48MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 64MP का पेरिस्कोप लेंस हो सकता है। फ्रंट में आउटर डिस्प्ले पर 32MP का कैमरा और इनर डिस्प्ले पर 20MP का कैमरा है। इसमें 16GB रैम और 256GB का स्टोरेज हो सकता है। इसमें ब्लैक और एमराल्ड एक्लिप्स कलर मिल सकते है।
alsoreadवनप्लस नोर्ड सीई 3 लाइट 5जी - अमेज़न पर बैंक ऑफर के साथ अब तक की सबसे कम कीमत
जल्द लॉन्च होगा vivo Y200
वीवो भारत में 23 अक्टूबर को vivo Y200 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। इस फोन की कीमत 24,000 रुपये हो सकती है। इसमें आपको aura लाइट और ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा।