Old Bike And Scooter Will Be Converted Into EV - अब EV में कन्वर्ट करवा सकेंगे बाइक और स्कूटर , RTO-अप्रूव्ड EV कन्वर्जन किट लॉन्च

मुंबई की EV स्टार्ट-अप GoGoA1 ने पुरानी बाइक और स्कूटर को इलेक्ट्रिक व्हीकल में कन्वर्ट करने के लिए रेट्रोफिटमेंट किट लॉन्च की है। कंपनी का दावा है कि इस किट को लगाने के बाद टू-व्हीलर 151km तक की रेंज मिलेगी। इस किट को 50 से ज्यादा टू-व्हील मॉडल्स के लिए डिजाइन किया गया है। होंडा एक्टिवा स्कूटर के 5 वैरिएंट को भी EV में कन्वर्ट किया जा सकता है।
कन्वर्जन किट के प्राइस
GoGoA1 का कहना है कि उसने कई पेट्रोल और डीजल गाड़ियों को पर्यावरण अनुकूल इलेक्ट्रिक वैरिएंट में बदला है। स्टार्ट-अप ने कन्वर्जन किट के स्पेसिफिकेशन और प्राइस ऑफिशियल वेबसाइट पर शो कर दिए गए हैं।
इन गाड़ियों में लग सकेगी EV कन्वर्जन किट
इस किट को स्प्लेंडर, स्प्लेंडर I-स्मार्ट, स्प्लेंडर+XTEC, स्प्लेंडर+ IBS i3s, स्प्लेंडर प्रो, स्प्लेंडर+, सुपर स्प्लेंडर, पेशन प्लस, पेशन प्रो, पेशन प्रो 110, पेशन प्रो i3s, पेशन XTEC, HF 100, HF डॉन, HF डिलक्स, HF डिलक्स ECO, HF डिलक्स i3s, CD डॉन, CD डॉन STD, CD डिलक्स, CD110 ड्रीम, एक्सपल्स 200, एक्सपल्स 200T/S, एक्सट्रीम 160R, एक्सट्रीम 200S, ग्लैमर, ग्लैमर XTEC, ग्लैमर FI, अचीवर, CBZ, एक्सट्रीम CBZ, हंक, करिज्मा, शाइन, SP125, यूनिकॉर्न, हॉर्नेट 2.0, CBR 150, ड्रीम युगा, CBF, स्टनर, ड्रीम नियो, लीवो, CB350, CB हॉर्नेट 160 R और एक्सब्लेड और CB यूनिकॉर्न 160 में लगाया जा सकता है। होंडा एक्टिवा में भी ये किट लगाई जा सकती है।
alsoreadKia Seltos : किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट की प्रतीक्षा अवधि का विवरण सामने आया
कंपनी के पास ऐसी 50 से ज्यादा EV किट और कंपोनेंट्स
EV कन्वर्जन किट की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये किसी भी टू-व्हीलर में आसानी से फिट हो जाती है। लंबी बैटरी लाइफ और आसान इंस्टॉलेशन इसके फीचर्स में शामिल है। कंपनी का दावा है कि उसके पास किट और कंपोनेंट्स के 50 से अधिक पेटेंट डिजाइन हैं, जो आने वाले समय में पेश किए जाएंगे।