OLA S1X, S1X+ Launched: 15 अगस्त पर ओला ने लॉन्च किए 2 नये स्कूटर, इलेक्ट्रिक बाइक से भी उठाया पर्दा

OLA S1X, S1X+ Launched: 15 अगस्त पर ओला ने लॉन्च किए 2 नये स्कूटर, इलेक्ट्रिक बाइक से भी उठाया पर्दा

 
ola

ओला इलेक्ट्रिक ने आज 15 अगस्त के मौके पर S1X, S1X+ व सेकेंड जनरेशन ओला एस1 प्रो स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने एस1 प्रो में 2 नये कलर वेरिएंट ऐड किये है। नई ओला एस1 प्रो 2.6 सेकेंड में 40 किलोमीटर/घंटे के साथ 195km की रेंज पकड़ने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 120 किलोमीटर/घंटे है। नई ओला एस1 प्रो में 11 KW की मोटर मिलेगी। 

न्यू स्कूटर S1X लॉन्च 

कंपनी ने नये स्कूटर S1X को दो वेरिएंट S1X व S1X + वेरिएंट में लॉन्च किया है। यह स्कूटर आल न्यू मल्टी टोन डिज़ाइन के साथ उपलब्ध होगा। इसकी रेंज 151km होगी। इसमें 2 kwh व 3 kwh के बैटरी पैक का ऑप्शन मिलेगा। यह सकूटर 3.3 सेकेण्ड में 0-40 km/h की रफ्तार पकड़ सकती है। इसका बूट स्पेस 34 लीटर का है। 

कीमत

ओला एस1 प्रो की कीमत 1,47,499 रुपये, S1 Air की कीमत 1,19,999 रुपये, S1X+ की कीमत 1, 09,999 रुपये, S1X (2kwh) की कीमत 89,999 रुपये, S1X (3kwh) की कीमत 99,999 रुपये रखी है। 

इस सप्ताह इन स्कूटर्स पर मिल रही है छूट

अगर आप इस महीने 21 अगस्त तक ओला के इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को खरीदते हैं तो 10,000 की बचत कर सकते हैं। S1X+ को 99,999 रुपये, S1X (2kwh) को 79,999 रुपये, S1X (3kwh) को 89,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। 

alsoreadजानिए भारत से निर्यात करने वाले शीर्ष 5 बाइक निर्माता

कब शुरू होगी डिलीवरी?

सेकेंड जनरेशन ओला एस1 प्रो की डिलीवरी सितंबर महीने के दूसरे सप्ताह से, S1X+ की डिलीवरी सितंबर के अंत तक, S1X की डिलीवरी दिसंबर तक शुरू होगी। 

कंपनी ने अनवील की फ्यूचर इलेक्ट्रिक बाइक

ओला ने अपनी फ्यूचर बाइक के बारे में भी खुलासा किया है जिसमें, क्रूज़र, एडवेंचर, रोडेस्टर बाइक शामिल हैं। कंपनी इन बाइक्स पर काम कर रही है जिन्हें भविष्य में लॉन्च किया जाएगा। 

From Around the web