Normal vs Tubeless tire:- कौन सा टायर है आपकी गाड़ी के लिए बेस्ट ? जाने

आजकल ट्यूबलैस टायर ही ट्रेंड में हैं लेकिन अब भी कई लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि आखिर ट्यूब वाला और ट्यूबलैस टायर में से बेहतर कौनसा है। आज हम इनकी तुलना करेंगे और देखेंगे कि कौन सा टायर बेहतर है।
नार्मल टायर vs Tubeless tire
ट्यूब वाले टायर में टायर के अंदर एक ट्यूब रहती है जिसमें हवा भरी जाती है। ट्यूबलैस टायर सीधा पहिये के रिम से चिपका होता है। ये बात ट्यूबलैस टायर को अधिक सुरक्षित बनाती है। ट्यूब वाले टायर में अगर पंचर हुआ तो हवा तेजी से निकलती है। अगर गाड़ी तेज स्पीड में हो तो बैलेंस बिगड़ने की आशंका होती है। ट्यूबलैस टायर में पंचर होने पर भी हवा बहुत धीरे निकलती है और गाड़ी का बैलेंस बिलकुल नहीं बिगड़ता है।
ट्यूबलैस टायर काफी हल्के होते हैं
ट्यूब नहीं होने के कारण ट्यूबलैस टायर काफी हल्के होते हैं। इन्हें स्टीयर करना ट्यूब वाले टायर के मुकाबले काफी आसान होता है। ट्यूबलैस टायर हल्के होते हैं। इनमें से हवा निकलने का खतरा भी कम होता है। इन्हें जमीन से फ्रिक्शन भी कम मिलता है जिसकी वजह से ये आसानी से आगे बढ़ते हैं और गाड़ी का माइलेज बेहतर करते हैं।
alsoreadआपके टायर के किनारे की दीवार पर संख्याओं और अक्षरों का क्या मतलब है?
मेंटेनेंस
अगर ट्यूबलेस टायर पंचर होता है तो बिना किसी झंझट के इसका पंचर लग जाता है। ट्यूब वाले टायर में ट्यूब को पहिये से बाहर निकालकर पंचर खोजना पड़ता है और फिर लगाना पड़ता है। इसमें काफी मेहनत और टाइम भी लगता है।