New Honda Bikes: भारत में लॉन्च हुई ये दो नई मोटरसाइकिलें, देखें फीचर्स

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने H’ness CB350 और CB350RS के नए एडिशन लॉन्च किए हैं, जो CB350 लिगेसी एडिशन और CB350 RS न्यू ह्यू एडिशन हैं। इनकी कीमत 2,16,356 रुपये और 2,19,357 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इनकी बुकिंग शुरू हो गई है। डिलीवरी को जल्द ही पूरे देश में शुरू किया जाएगा। चलिए, इनके बारे में जानते हैं।
नए एडिशन्स के बारे में
नई होंडा सीबी350 लिगेसी एडिशन और सीबी350 आरएस न्यू ह्यू एडिशन में ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम (गोल एलईडी हेडलैंप, एलईडी विंकर्स और एलईडी टेल लैंप) मिलेगा। इसे नई पर्ल सायरन ब्लू कलर स्कीम में तैयार किया गया है। इसमें नए बॉडी ग्राफिक्स और फ्यूल टैंक पर लिगेसी एडिशन बैज मिलता है। ये स्पोर्ट्स रेड और एथलेटिक ब्लू मेटालिक पेंट स्कीम में उपलब्ध होगा। इसमें बॉडी कलर रियर ग्रैब हैंडल और हेडलाइट कवर भी मिलेगा।
और क्या मिलेगा?
नई होंडा सीबी350 लिगेसी एडिशन और सीबी350 आरएस न्यू ह्यू एडिशन में स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम (एचएसवीसीएस) के साथ एडवांस्ड डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। इसमें रेट्रो मोटरसाइकिलें असिस्ट स्लिपर क्लच और होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) सिस्टम मिलेगा।
alsoreadPure-ev-epluto - 201 Km की रेंज, 70 की टाॅप स्पीड, देखें फीचर्स
इंजन
इनमें 348.36cc, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर BS-VI, OBD2, PGM-FI इंजन है, जो 5,500rpm पर 20.7bhp और 3,000rpm पर 30Nm जनरेट करता है। दोनों बाइक्स 5-स्पीड गियरबॉक्स से लेस है।