New E-Scooter Launch - 200 Km की रेंज, एक्‍स्ट्रा बैटरी, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी

New E-Scooter Launch - 200 Km की रेंज, एक्‍स्ट्रा बैटरी, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी

 
k

इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाजार में अब एक और बड़ा धमाका हो गया है। अब एक ऐसा स्कूटर बाजार में आया है जो आपको किसी बजट इलेक्ट्रिक कार जितनी रेंज देगा। ये एक बार में 200 किलोमीटर का सफर तय करेगा। खास बात ये है कि कंपनी इसके साथ एक और बैटरी भी दे रही है। 

हम बात कर रहे हैं कोमाकी एसई डुअल की। कोमाकी ने अपना नया स्कूटर बाजार में दो नए कलर ऑप्‍शंस में लॉन्च कर दिया है। इसको आप चारकोल ग्रे और सेकरेमेंटो ग्रीन कलर में खरीद सकते हैं। स्कूटर की कीमत 1.28 लाख रुपये एक्स शोरूम है। 

मिलेगी स्मार्ट बैटरी

कंपनी ने स्कूटर में पीओ 4 स्मार्ट बैटरी का यूज किया है। ये बैटरी काफी सेफ और फायर प्रूफ है। इसको चार्ज करने में 4 घंटे तक का समय लगता है। इसमें एलईडी डीआरएल लाइट्स भी दी गई हैं। इसकी डुअल बैटरी के साथ 200 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है। 

alsoreadताइवान का ई-स्कूटर सबसे सस्ती कीमत के साथ आता है, जो 112 किलोमीटर की रेंज देता है

फीचर्स भी शानदार

इस स्कूटर में आपको एलईटी फ्रंट विंकर, 50 एम्पियर कन्ट्रोलर, पार्किंग असिस्ट, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स असिस्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे। नेविगेशन के लिए टीएफटी स्क्रीन, साउंड सिस्टम और रैडी-टू-राईड फीचर भी इसमें हैं। बाईक में तीन गियर मोड्स- इको, स्पोर्ट और टर्बो हैं और ड्यूल डिस्क ब्रेक, कीफोब कीलैस एंट्री एवं कंट्रोल और एंटी-स्किड टेक्नोलॉजी भी दी गई है। स्टोरेज के लिए 20 लीटर बूट स्पेस भी दिया गया है। 

From Around the web