New 7 Seater - आ रही है 25 KM माइलेज वाली MPV, फीचर्स करेंगे विदेशी गाड़ियों को फेल

देश में कॉम्पैक्ट एसयूवी और एमपीवी का चलन बढ़ता जा रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण है इन गाड़ियों में मिलने वाला स्पेस, फीचर्स और इनकी परफॉर्मेंस है। इन कारों को प्रीमियम फीचर्स से लैस किया गया है। अब एक ऐसी कार वापसी कर रही है जो हमेशा से अपने प्रीमियम फीचर्स और वर्ल्ड क्लास लग्जरी के लिए जानी जाती थी।
हम बात कर रहे हैं Kia Carnival की। किआ कार्निवाल का नया मॉडल कंपनी ने ऑफिशियली अनवील कर दिया है। ये फेसलिफ्ट मॉडल होगा और इसमें डिजाइन से लेकर कई टेक्नीकल बदलाव भी देखने को मिलेंगे। कंपनी ने इसका इंटीरियर और फीचर्स भी पूरी तरह से बदल दिए हैं।
कब होगी लॉन्च
माना जा रहा है कि कार ऑटो एक्सपो 2024 में लॉन्च की जा सकती है। तब ही कंपनी कार्निवाल की बुकिंग भी ऑफिशियली शुरू कर देगी और कुछ ही महीनों में इसकी डिलीवरी भी शुरू होने की उम्मीद है।
डिजाइन बिल्कुल नया
कार की हेडलाइट्स को नया लुक दिया गया है। ग्रिल में डीआएल स्ट्रिप्स दी गई हैं जो इसको काफी शानदार लुक दे रही हैं। ग्रिल के साथ बंपर के डिजाइन को भी बदल दिया गया है। कार के रियर प्रोफाइल को भी बदल दिया गया है। कार के अलॉय व्हील्स भी नए दिए गए हैं।
alsoreadDriving tips :इस सर्दी में कोहरे वाली सड़कों पर सुरक्षित रहने के लिए युक्तियाँ
हाईब्रिड इंजन
इस कार में 1.6 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। ये स्ट्रॉन्ग हाईब्रिड इंजन होगा जो 227 बीएचपी की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इस कार का माइलेज 25 किलोमीटर प्रति लीटर होगा। कंपनी पेट्रोल के साथ ही इसका डीजल वेरिएंट भी पेश करेगी। अभी कार की कीमत का कोई भी खुलासा नहीं किया गया है लेकिन माना जा रहा है कि ये 22 से 25 लाख रुपये के बीच में लॉन्च की जा सकती है।