Modification-or-customization-of-bike-tires- बाइक के टायर में मॉडिफिकेशन करवाने से काट सकता है आपका चालान , माइलेज में भी आती है कमी

Modification-or-customization-of-bike-tires- बाइक के टायर में मॉडिफिकेशन करवाने से काट सकता है आपका चालान , माइलेज में भी आती है कमी

 
b

आजकल युवाओं के बीच में बाइक को मॉडिफाई कराने का क्रेज काफी तेजी से बढ़ते जा रहा है। मॉडिफिकेशन के कारण आपको काफी नुकसान भी हो सकता है। अधिकतर लोग बाइक में साइलेंसर ,हेडलाइट और टेल लाइट को मॉडिफाई करवाते हैं। अगर आपने भी अपनी बाइक के लुक को बढ़ाने के लिए चौड़े टायर लगवाते हैं तो आपका भी चालान कट सकता हैं।

इंजन को नुकसान पहुंचता है

100-125 सीसी बाइक्स में पतले टायर होते हैं। इसलिए उनकी इंजन क्षमता कम होती है। अधिक माइलेज के लिए पतले टायर का इस्तेमाल होता है। इसलिए अगर आप बाहर से बाइक में चौड़े टायर लगाते हैं तो इसका साफ असर इंजन पर भी पड़ता है।

माइलेज में होगी कमी

अगर आप बाइक में चौड़े टायर लगाते हैं तो इससे माइलेज में कमी होती है। ट्रैफिक वाली जगह माइलेज और भी कम होता है।

alsoreadAprilia RS 457: अप्रिलिया ने भारत में किया आरएस 457 बाइक का खुलासा, जल्द होगी लॉन्च

कट सकता है चालान

भारत में मॉडिफिकेशन को लेकर कई तरह के कानून है। इसलिए अगर आप अपनी बाइक में कोई भी बदलाव करवाते हैं तो कुछ ही हद तक करवा सकते हैं। क्योंकि कई मॉडिफिकेशन पुलिस के नजर में गलत माने जाते है। इसके कारण आपको भारी चालान भी भरना पड़ सकता है। पुलिस की नजर में ये गलत है।

From Around the web