25 जनवरी को लॉन्च होगा Micromax का धांसू स्मार्टफोन ,जानिए इसके फीचर्स के बारे में

भारतीय कंपनी Micromax जल्द इंडिया में अपना Micromax IN Note 2 लॉन्च करने वाली है कंपनी ने एक ट्विटर पोस्ट के द्वारा यह एलान किया है की यह फोन 25 जनवरी को इंडिया में आएगा Micromax ने ट्विटर में जो फोटो पोस्ट की है उसे पता चलता है की इस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ 3 कैमरे है जिसका डिजाइन गैलेक्सी S20 जैसा दिख रहा है इस फोन के टीजर से लगता है की माइक्रोमैक्स इन नॉट 2 के कम से कम दो कलर वेरिएंट में पेश होगा
Micromax IN Note 2 के शाइन ग्लास फिनिश होगा यह शानदार दिखने वाला एक किफायती फोन होगा IN नोट २ एक पंच -हॉल डिस्प्ले के साथ आएगा जिसमें सभी तरह बेजेल्स होंगे माइक्रोमैक्स ने यह नहीं बताया की डिस्प्ले किस पैनल का उपयोग करेगा Micromax यह इशारा कर रहा है की AMOLED डिस्प्ले होने की संभावना है
Micromax का आखिरी फोन इन note 1 था जिसे पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया था माइक्रोमैक्स इन नोट 1 में पंच होल सेटअप के साथ 6.67-इंच 1080p एलसीडी है यह एक ऑक्टा -कोर मीडियाटेक हीलियो G 85 प्रोसेसर हे फ़ोन की पिछले भाग पर फिंगरप्रिंट सेंसर है फोटोग्राफी के लिए Micromax IN Note 1 में 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और पीछे की तरफ 2 मेगा पिक्सल का कैमरा दिया गया है और सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का का कैमरा है इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है इस फोन में रिवर्स चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है