Mercedes EQE SUV: 15 सितंबर को भारत में लॉन्च होगी EQE एसयूवी, इस गाड़ी को मिलेगी टक्कर

मर्सिडीज-बेंज ने घोषणा की है कि वह 15 सितंबर को भारत में अपनी EQE इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करेगी। कंपनी पहले ही मार्च 2024 तक भारत में चार नए ईवी लाने की घोषणा कर चुकी है।
पावरट्रेन, बैटरी और रेंज
इसके सभी वेरिएंट्स में 90.6kWh बैटरी पैक के साथ 170kW का DC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। इसमें 590 किमी तक की WLTP-प्रमाणित रेंज मिलती है। इसके ऊपर EQE 350 4Matic ट्रिम मौजूद है, जिसमें 292hp पॉवर में साथ 765Nm का टॉर्क और 538km तक की WLTP रेंज मिलती है। EQE 500 4Matic इसका टॉप मॉडल है, जो 408hp/ 858Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार केवल 4.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 210 किमी प्रति घंटा है। भारत में कौन से ट्रिम्स उपलब्ध होंगे अभी इसकी घोषणा नहीं की गई है।
एक्सटीरियर और इंटीरियर
इसमें स्वूपिंग सर्फेस, क्लीन लाइंस और ईवी-स्पेसिफिक स्टाइलिंग एलिमेंट्स जैसे कि एयरो-एडैप्टिव व्हील्स और एक सीलबंद ग्रिल मिलता है। इस एसयूवी में दो अलग-अलग डैशबोर्ड लेआउट का विकल्प मिलता है।
alsoreadNew launches - जल्द लॉन्च होंगी 5 नई गाड़ियां , दो एसयूवी, दो मोटरसाइकिल और इलेक्ट्रिक स्कूटर
प्राइस और मुकाबला
मर्सिडीज ईक्यूई का मुकाबला भारत में ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन एसयूवी और बीएमडब्ल्यू आईएक्स से होगा। इसकी प्राइस करीब 1 करोड़ एक्स शोरूम हो सकती है।