Maruti Fronx vs Tata Punch:- कौनसी गाड़ी है आपके लिए बेहतर, देखें फीचर्स

मारुति सुजुकी और टाटा की गाड़ियाँ मार्केट में बहुत ही तेज़ी से बिकती है। टाटा की पंच ने मार्केट में आते ही धमाल मचा दिया था। टाटा पंच और मारुति फ्रोंक्स कई मायनों में अलग हैं। दोनों के फीचर कुछ हद तक समान है। आइए जानते हैं किन फीचर्स के साथ आती हैं ये कारें और क्या है इनकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत।
Maruti Suzuki Fronx
मारुती सुजुकी Fronx में 2 इंजन वेरिएंट मिलते हैं। जिसमें 1.0 लीटर K-Series टर्बो और 1.2 ड्यूल जेट और ड्यूल VVT इंजन शामिल हैं। ये स्पीड मैनुअल और स्पीड AGS ट्रांसमिशन के साथ आ रहे हैं। मारुति की Fronx की शुरुआती कीमत 7.46 लाख रुपए है। कंपनी ने इसके 10 अलग-अलग वेरिएंट्स को लॉन्च किया है। मारुति Fronx में LED DRL, LED स्वीपिंग कनेक्टेड RCL और जियोमैट्रिक एलॉय व्हील्स, हेड अप डिस्प्ले, 360 व्यू कैमरा, वायरलैस चार्जर, पैडल शिफ्टर्स जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
alsoreadहुंडई एक्सटर सीएनजी बनाम टाटा पंच सीएनजी
Tata Punch
Tata Punch में 1199 cc, 1.2 रेवोट्रॉन इंजन दिया है। इसमें 87.8 किलोवाट का मैक्स पावर देने की क्षमता है। Tata Punch की शुरआती कीमत 5.99 लाख रुपए है जो कार के टॉप वेरिएंट के साथ 8.86 लाख रुपए तक जाती है। Tata Punch में डैशबोर्ड, ड्यूल एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा, हैडलैम्प्स, LED DRLs, LED टेल लैम्प्स, स्टाइलिश रूफ टेल्स जैसी खूबियां भी देखने को मिलती हैं। टाटा मोटर्स जल्द ही Punch के CNG वेरिएंट को लॉन्च करने जा रही हैं। जल्द ही इसके फीचर्स भी जारी किए जा सकते हैं।