Maruti-baleno- पहले इस कार को देख ताने मारते थे लोग, अब ये कार बन गई ‘फाॅयर’ माॅडल

Maruti-baleno- पहले इस कार को देख ताने मारते थे लोग, अब ये कार बन गई ‘फाॅयर’ माॅडल

 
b

मारुति सुजुकी की गाड़ियों की सेफ्टी को लेकर हमेशा से ही सवाल उठते रहे हैं। कंपनी की ज्यादा बिकने वाले कई कार मॉडल्स की सेफ्टी रेटिंग निराशाजनक हैं। मारुति बलेनो के साथ एक समय ऐसा भी था कि लोग इसे 'टिन का डब्बा' कहते थे। यह कार पहले काफी कम सेफ्टी फीचर्स और रेटिंग के साथ आती थी। अब इस कार की किस्मत पलट गई है। अब लोग इसे खरीदने के लिए शोरूम पर लाइन तो लगा ही रहे हैं, साथ ही महीनों तक इंतजार करने के लिए भी तैयार हैं। 

अब पलट गई किस्मत 

मारुति ने बलेनो को समय के साथ कई बार अपडेट किया। इसकी बिक्री में अचानक इजाफा तब आया जब कंपनी ने पिछले साल इसके लेटेस्ट फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया। बलेनो के नए फेसलिफ्ट मॉडल को जबरदस्त रिस्पाॅन्स मिल रहा है।

इसकी क्वालिटी और सेफ्टी फीचर्स में भी काफी सुधार किया गया है। बलेनो का लोगों पर अलग ही तरह का जादू चल रहा है। इस वजह से यह सेल्स लिस्ट पर Swift के बाद नंबर-2 पर पहुंच गई है। इसकी सेल्स औसतन 18,000 यूनिट्स से भी ज्यादा है। 

फीचर्स 

बलेनो में 1.2-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 90 बीएचपी की पॉवर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी बलेनो को सीएनजी वर्जन में भी पेश करती है। ये कार पेट्रोल में ये 22.94 kmpl और सीएनजी में 30.61km/kg की माइलेज आसानी से देती है। 

alsoread3.20 लाख लंबित ऑर्डरों के साथ मारुति सुजुकी को भारी मांग का सामना करना पड़ रहा है

इसमें वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आर्कामिस साउंड सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले और क्रूज कंट्रोल शामिल हैं। इसमें 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल-होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा हैं। इसकी कीमत 6.61 लाख रुपये से 9.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। 

From Around the web