Maruti-baleno- विदेशी भी हुए इस कार के दीवाने, इसके सामने Creta-Nexon भी फेल

मारुति सुजुकी की कारें सिर्फ देश में ही बल्कि विदेशों में भी धूम मचा रही हैं। अगस्त 2023 में सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होने वाली कारों में 4 मारुति सुजुकी की ही कारें हैं। एक्सपोर्ट में मारुति बलेनो नंबर-1 पे रही है। बलेनो की कुल 5,947 यूनिट एक्सपोर्ट हुईं हैं। दूसरी सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होने वाली कार हुंडई वरना है जिसकी 5,403 यूनिट एक्सपोर्ट हुईं।
मारुति बेलेनो का इंजन
मारुति बलेनो में 1.2-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 90 बीएचपी की पॉवर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। सीएनजी वैरिएंट में 77.49 बीएचपी की पॉवर और 98.5 एनएम का टॉर्क जनरेट होता है। ये कार पेट्रोल में ये 22.94 kmpl और सीएनजी में 30.61km/kg की माइलेज देती है।
alsoreadExter VS Punch: हुंडई एक्सटर और टाटा पंच: जानिए कौन सी कार है बेहतर?
फीचर्स और कीमत
मारुति बलेनो में वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आर्कामिस साउंड सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल-होल्ड असिस्ट, सभी यात्रियों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, आईएसओफिक्स एंकरेज, रियर पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा हैं। इसको चार वैरिएंट- सिग्मा, डेल्टा, जीटा और अल्फा में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 6.61 लाख रुपये से 9.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।