Luxury Cars in low Budget - Mercedes है पहली पसंद या BMW, जाने कौन सी कार आएगी आपके बजट में

Luxury Cars in low Budget - Mercedes है पहली पसंद या BMW, जाने कौन सी कार आएगी आपके बजट में

 
m

देश में एसयूवी का क्रेज बढ़ रहा है। लग्जरी कारों की सेल भी आसमान छू रही है। लग्जरी और प्रीमियम कारों में Mercedes Benz, BMW, Audi, Lexus और Volvo जैसी कारों का नाम देश में सबसे पहले लिया जाता है। आइये आपको बताते हैं इन लग्जरी कारों में कौन सी गाड़ियां ऐसी हैं जिन्हें आप कम बजट में भी अपना बना सकते हैं। 

Mercedes-Benz A-Class: मर्सिडीज बेंज ए-क्लास लिमोजीन एक कॉम्पैक्ट स्टाइल सेडान है। ये कार परफॉर्मेंस में भी शानदार है। कार की कीमत की बात की जाए तो ये 45.80 लाख रुपये एक्स शोरूम में उपलब्‍ध होगी। 

Audi A4: ऑडी ए4 कंपनी की एंट्री लेवल सेडान है। ये कार फीचर्स में भी आपको निराश नहीं करेगी। ये 43.85 लाख रुपये से लेकर 51.85 लाख रुपये एक्स शोरूम में उपलब्‍ध है। 

BMW 2 Series: बीएमडब्‍ल्यू 2 सीरीज एक ऐसी सेडान है जिसका कोई मुकाबला नहीं है। ये बीएमडब्‍ल्यू की एंट्री लेवल सेडान है जिसे कंपनी ने कुछ ही समय पहले इंडिया में लॉन्च किया था। कार की एक्स शोरूम कीमत 43.50 लाख रुपये से लेकर 46 लाख रुपये के बीच है। 

BMW 3 Series Gran Limousine: बीएमडब्‍ल्यू 3 सीरीज अपनी परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है। ये 60.60 लाख रुपये से 62 लाख रुपये एक्स शोरूम के बीच है। 

alsoreadHyundai i20, Verna, Alcazar पर 50,000 रुपये तक की फेस्टिव छूट मिल रही है

Mini Cooper:कार टू डोर कूप है। ये 53.50 लाख रुपये एक्स शोरूम पर उपलब्‍ध है। 

From Around the web