अगर आपका एंड्राइड फोन चोरी या गुम हो जाए तो जानिए कैसे डिलीट करें अपना अकाउंट

अगर आपका एंड्राइड फोन चोरी या गुम हो जाए तो जानिए कैसे डिलीट करें अपना अकाउंट

 
gpay

डिजिटल ट्रांजैक्शन जितना ज्यादा सुविधाजनक होता है उतना ही कभी कभी थोड़ी सी लापरवाही के कारण नुकसानदायक साबित हो सकता है वर्तमान समय में लोगों की डिजिल ट्रांजैक्शन पर निर्भरता काफी बढ़ गई है इंटरनेट का इस्तेमाल भी काफी तेजी से बढ़ गया है ऑनलाइन पेमेंट के लिए आपके पास स्मार्टफोन में डिजिटल पेमेंट एप का होना बहुत जरुरी होता है 

phone pay
अगर गलती से भी आप फ़ोन खो जाए या फिर चोरी हो जाए तो ये आपको टेंशन भी दे सकता है ऐसी स्थिति में आपको डिजिटल पेमेंट बैंक अकाउंट को डिलीट या ब्लॉक करना होगा अगर समय पर नहीं किया गया तो आपका पैसा गलत हाथों में चला जाएगा जिसका काफी नुकसान होगा 
आज हम आपको यह बताएंगे की फोन के खो या फिर चोरी हो जाने की हालत में आप अपने Google Pay जैसे ऑनलाइन पेमेंट वाले अकाउंट को कैसे डिलीट करें ताकि आपका पैसा भी सुरक्षित रहे 
ऑनलाइन पेमेंट कंपनियां अपने कस्टमर्स की सुरक्षा का खास ध्यान रखते हुए कई सरे एक्स्ट्रा सिक्योरिटी ब्लेकेंट ऑफर करती है लेकिन फिर भी अगर किसी का फ़ोन चोरी हो जाए या खो जाए तो इन अकाउंट को डिलीट करना बहुत जरुरी हो जाता है 
अगर आपके पास स्मार्टफोन है और वो चोरी हो गया तो आप सबसे पहले इन नंबर 18004190157 को दूसरे फ़ोन में डायल करें इसके बाद आपको Other issues के ऑप्शन को चयन करना होगा ये करने के बाद आपका नंबर कंस्टमर एजेंट से कनेक्ट हो जाएगा जो आपका अकाउंट डिलीट करने में मदद करेगा 

gpay
अगर किसी कारण से कस्टमर्स केयर से कनेक्ट नहीं हो पाटा है तो दूसरा ऑप्शन भी है जिसकी सहायता से आप अपना अकउंट बंद कर सकते है इसके लिए गूगल पर android.com/फंड को ओपन करना होगा और इसके गूगल अकाउंट को साइन इन करना होगा यहां 3 ऑप्शन Play sound ,secure Device Erase Device यहां पर आपको Erase Device के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ऐसा करने के बाद सारा डाटा रिमोटली डिलीट हो जाएगा 

From Around the web