जावा मोटरसाइकिल अब आइकॉनिक मोटरसाइकिल ब्रांड Yezdi का हिस्सा नहीं रही जानिए इसके बारे में पूरी जानकारी

आइकॉनिक मोटरसाइकिल ब्रांड Yezdi अब Jawa Motorcycles का हिंसा नहीं रही जावा मोटरसाइकिल ने सोशल मिडिया पर पोस्ट शेयर कर खुलासा किया है भारतीय बाजार में Yezdi का बहुत लम्बे समय से इंतजार हो रहा है
घरेलू वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप ने क्लासिक लीजेंड्स में निवेश किया था इसलिए जावा मोटरसाइकिल्स, बीएसए और Yezdi जैसे ब्रांडो की भारतीय बाजार में वापसी को लेकर मुसीबते तेज हो गई थीं अब Yezdi मोटरसाइकिलों की वापसी की मुशीबते कम हुई है
जावा ने पहले ही एक डेडिकेटेड बिक्री चैनल भारत में अपनी रेट्रो थीम वाली मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है अब Yezdi भी अपने उत्पादों को लॉन्च करने के लिए तैयार है Yezdi अब रेट्रो -थीम वाली मोटरसाइकिलें लॉन्च करेगी ऐसी नई ब्रांड की मोटरसाइकिल 2022 तक आने की उम्मीद है
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा को एक पोस्ट ट्वीट किया है उन्होंने ऊपर से एक फ्लाईओवर की एक फोटो पोस्ट की जो वाई की तरह दिखती है उन्होंने यह भी लिखा है की लीजेंड वापस आ गया है
जावा मोटरसाइकिल ने जहां येजदी के अलग होने की घोषणा की है वहीँ Yezdi ने अपने खुद का न्य सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म भी पेश कर दिया है इसने अपनी पहली पोस्ट से भी ब्रांड की वापसी का इशारा किया है लॉन्च होने के बाद Jawa Motorcycles की तरह Yezdi रेट्रो-थीम वाले 250 cc सेगमेंट में रॉयल Enfield के साथ मुकाबला करेगी