Led-headlights- LEDs, Halogen और Laser के अलावा गाड़ियों में इन लाइट्स का होता है इस्तेमाल, जाने कौनसी है बेहतर

Led-headlights- LEDs, Halogen और Laser के अलावा गाड़ियों में इन लाइट्स का होता है इस्तेमाल, जाने कौनसी है बेहतर

 
h

कार में हेडलाइट सबसे अहम भूमिका निभाती है। बिना हेडलाइट आप रात में कार चला ही नहीं सकते हैं। आज हम आपके लिए 5 अलग -अलग प्रकार के हेडलैंप्स की जानकारी लेकर आए हैं। 

Halogen

हैलोजन का इस्तेमाल भारतीय बाजार में सबसे अधिक कारों में किया जाता है। इस लाइट में हैलोजन गैस और टंगस्टन फिलामेंट से भरा ग्लास कैप्सूल है। 

Xenon or HID

Xenon हेडलैम्प्स ये सीएफएल या कॉम्पैक्ट फ्लोरोसेंट लाइट्स के सामान्य ही है। HID को किसी अन्य प्रकार के हेडलैंप के साथ जोड़ा जाता है और उनमें नीली-सफेद लाइट होती है।

LEDs

आज के समय में कई वाहन निर्माता कंपनियां LEDs लाइट का इस्तेमाल करती है। अन्य लाइट के मुकाबले इसका इस्तेमाल काफी सरल है। ये हीट पर निर्भर नहीं रहते और ये काफी ऊर्जावान भी हैं। इसे काफी अलग -अलग डिजाइन में बनाया जाता है।  

Matrix or Adaptive LEDs

Matrix or Adaptive LEDs  कई अलग-अलग एलईडी होते हैं। इसमें सामने की ओर एक कैमरा लगाया जाता है जिसके कारण सामने से आने वाले वाहनों पर लगातार नजर होती है। जैसे ही सामने से आ रही कार दिखाई देती है कंप्यूटर एलईडी को बंद कर देता है ताकि आने वाला व्यक्ति के आंखों में रोशनी डायरेक्ट न पड़ें।

alsoreadHow To Drive Your New Car: कम दूरी के लिए न करें नई कार का इस्तेमाल, रखें इन बातों का ख्याल

Laser

लेजर लाइट सबसे महंगी होती है। लेजर लाइट 600 मीटर तक रोशनी दे सकती है।

From Around the web